HSSC Haryana Police Sub Inspector Vacancy 2021: एचएसएससी ने हरियाणा पुलिस में HSSC Haryana Police Vacancy 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस वेकेंसी में सब इंस्पेक्टर (महिला -पुरुष ) के कुल 465 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 19 जून 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2021 है ।
Haryana Police Latest Vacancy 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी चाहिए तथा आयुसीमा (Age limit) कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी , तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
HSSC Haryana Police SI recruitment 2021 में चयन के लिए हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for Haryana Police Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Read Also- एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में आज ही आवेदन करें
Vacancy Details HSSC Haryana Police Sub Inspector Vacancy 2021
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर (पुरुष -महिला ) के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी में सब इंस्पेक्टर पुरुष के 400 पद तथा सब इंस्पेक्टर महिला के कुल 65 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । पुरुषों के पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | पदों की संख्या |
जनरल | 144 |
एससी | 72 |
बीसीए | 56 |
बीसीबी | 32 |
इडब्ल्यूएस | 40 |
ESM जनरल | 28 |
ESM एससी | 08 |
बीसीए ESM | 08 |
बीसीबी ESM | 12 |

हरियाणा पुलिस सहायक निरक्षक भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी चाहिए । और मेट्रिक कक्षा हिंदी/संस्कृत विषय के साथ की हुई हो ।
Haryana Police Sub Inspector Age Limit
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से अधिक नही चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।
Haryana Police SI Vacancy 2021 official Notification PDF file Download Here
आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन शुल्क (Application fee) का भुगतान आप डेबिट कार्ड (रूपये /वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट एसबीआई के द्वारा भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल पुरुष | 150/- रूपये |
जनरल महिला | 75/- रूपये |
एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष (केवल हरियाणा के निवासी ) | 35/- रूपये |
एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस महिला (केवल हरियाणा के निवासी) | 18/- रूपये |
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक | कोई शुल्क नही |
How To Apply HSSC Haryana Police Sub Inspector Vacancy 2021
इस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 19 जून 2021 से लेकर 2 जुलाई 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।