इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में 766 पदों पर आवेदन शुरू ,ये रही योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 : भारतीय गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग भर्ती 2022 में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी / कार्यकारी, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी / कार्यकारी, सुरक्षा सहायक / कार्यकारी पद (Assistant Central Intelligence Officer, Executive, Junior Intelligence Officer, Executive, Security Assistant, Executive Posts.) के 766 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

वे अभ्यर्थी जो इसमें आवेदन के इच्छुक है तथा इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखतें है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या Estt(G-3)2022(Cir)-1771 के तहत जारी की गई है ।

विभागइंटेलिजेंस ब्यूरो
विज्ञापन संख्याEstt(G-3)2022(Cir)-1771
पदनामसहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी / कार्यकारी, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी / कार्यकारी, सुरक्षा सहायक / कार्यकारी
पदों की संख्या766
आवेदन तिथि22 जून 2022
आवेदन के अंतिम तिथि20 अगस्त 2022
स्थानभारत
ऑफिसियल वेबसाइटmha.gov.in
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 पद विवरण

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने भारत के ख़ुफ़िया विभाग में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर, एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट इत्यादि के 766 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में आवेदन आमंत्रित करता है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामपदों की संख्या
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर-I/एग्जीक्यूटिव70
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर-II/एग्जीक्यूटिव350
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर-I /एग्जीक्यूटिव50
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर-II/एग्जीक्यूटिव100
सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव100
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022

Intelligence Bureau Recruitment 2022 Qualification And Experience

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है साथ ही अभ्यर्थी को सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो साल का अनुभव होना चाहिये ।

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022अभी जारी है
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2022अभी जारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022अभी जारी है
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षाअभी जारी है

Intelligence Bureau Vacancy 2022 Pay Scale

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण इस प्रकार है –

पदनामवेतनमान
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर-I/एग्जीक्यूटिव44900 – 142400/- रूपये प्रतिमाह
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर-II/एग्जीक्यूटिव44900 – 142400/- रूपये प्रतिमाह
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर-I /एग्जीक्यूटिव29200 – 92300/- रूपये प्रतिमाह
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर-II/एग्जीक्यूटिव25500 – 81100/- रूपये प्रतिमाह
सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव21700 – 69100/- रूपये प्रतिमाह
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा ।

इस पेज आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जो आईडी मिलेगी उससे लॉग इन कर लेना है ।

लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दीजिये ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा । उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।

आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ की स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा अपने हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने है ।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये , इस तरह आपका फॉर्म इस इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 में 766 पदों पर आवेदन शुरू ,ये रही योग्यता”

Leave a Comment