आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 : 2557 पदों पर आवेदन दोबारा शुरू

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS Clerk recruitment 2020 में 2557 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन आमंत्रित किये है । पहले इस भर्ती का IBPS Clerk Exam 2020 सितम्बर में होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना माहामारी की वजह से टल गया था । लेकिन अब IBPS ने Clerk 2020 form apply online दोबारा शुरू कर वंचित अभ्यर्थियों को एक और मोका दिया है ।

आईबीपीएस क्लर्क वेकेंसी 2020 में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन डिग्री की हुई होनी चाहिए । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक आयुसीमा 20 से 28 साल के मध्य होनी आवश्यक है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण देय होगा । IBPS CRP CLERKS-X भर्ती में दोबारा ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 23 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा अंतिम दिनाकं 6 नवम्बर 2020 है ।

क्लर्क के इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा के दो का आयोजन किया जायेगा जिनमें चयनितों को उनके भरे गये स्थानों पर नियुक्ति दी जायेगी । इस IBPS Clerk job 2020 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें , IBPS Clerk Syllabus , आवेदन शुल्क ,आयु सीमा , IBPS Clerk salary, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एमटीएस, यूजीसी, लाइब्रेरियन इत्यादि के पदों पर भर्ती

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 पदवार विवरण

IBPS Clerk recruitment 2020 भर्ती में 2557 पदों का विवरण राज्यवार निम्नानुसार है –

राज्य का नामरिक्तियों की संख्या
अंडमान निकोबार01
आंध्रप्रदेश85
अरुणाचल प्रदेश01
असम24
बिहार95
चंडीगढ़08
छतीसगढ़18
दादरा नगर हवेली व दमन दीव04
दिल्ली93
गोवा25
गुजरात139
हरियाणा72
हिमाचल प्रदेश45
जम्मू और कश्मीर07
झारखंड67
कर्नाटक221
केरला120
लदाख0
लक्षदीप03
मध्यप्रदेश104
महाराष्ट्र371
मणिपुर03
मेघालय01
मिजोरम01
नागालेंड05
ओड़िसा66
पुदुचेरी04
पंजाब162
राजस्थान68
सिक्किम01
तमिलनाडू229
तेलंगाना62
त्रिपुरा12
उत्तरप्रदेश259
उतराखंड30
पश्चिम बंगाल151

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी स्नातक (graduate) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है कम्प्यूटर में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
  • या किसी अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक के समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल कर रखी है तो वह भी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र है ।
  • अगर कोई अभ्यर्थी स्नातक के फ़ाइनल इयर में है तो वह भी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र है ।

IBPS Clerk recruitment 2020 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 1 सितम्बर 2020 तक 20 साल से 28 साल के मध्य होनी आवश्यक है तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
SC/ST/5 साल
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)3 साल
विकलांग व्यक्ति10 साल
EX. सर्विसमैनसर्विस कम्प्लीट होने के 3 साल बाद तक
विधवा / परित्यक्ता महिला या कानूनी रूप से अलग रह रही महिला9 साल
1984 के दंगों से प्रभावित आवेदक5 साल

यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के नियमित कर्मचारी, भोपाल सेवा से वापस (लागू) केवल मध्य प्रदेश राज्य)
5 साल

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 की रीओपन ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें

आईबीपीएस भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
SC/ST/PWD/EX. सर्विसमैन175/- रूपये
अन्य सभी वर्गो के लिए850/- रूपये

IBPS clerk bharti 2020 में आवेदन कैसे करें ?

  • IBPS Clerk 2020 Apply Online के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाते ही apply online का कॉलम आयेगा जिस पर क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

2 thoughts on “आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 : 2557 पदों पर आवेदन दोबारा शुरू”

Leave a Comment