IBPS CRP Clerks XI Recruitment 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS Clerical Cadre Recruitment 2021 के लिए IBPS Clerk Vacancy 2021 Notification जारी किया है । इस IBPS Clerk official Notification 2021 में क्लर्क के 5830 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 12 जुलाई 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा IBPS Clerk Last Date To Apply 2021 (अंतिम तिथि) 1 अगस्त 2021 निर्धारित है ।
IBPS Bharti 2021 Apply online के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा ।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 में चयन के लिए बैंक द्वारा लिखित परीक्षा (Online Exam) का आयोजन किया जायेगा तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे, IBPS Vacancy 2021 in Hindi, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क ,IBPS Clerk Exam 2021 Syllabus ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Raksha Mantralaya Vacancy 2021:मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स भर्ती 2021 में 10वी,12वी पास आवेदन करें
Post Details IBPS CRP Clerks XI Recruitment 2021
Institute of Banking Personnel Selection ने अपने विभाग लिपिक संवर्ग (Clerical Cadre) में क्लर्को के कुल 5830 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले IBPS Recruitment 2021 official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।इन पदों का राज्यवार विवरण निम्नानुसार है-
राज्य | पदों की संख्या |
अंडमान और निकोबार | 03 |
आंध्रप्रदेश | 263 |
अरुणाचल प्रदेश | 11 |
असम | 156 |
बिहार | 252 |
चंडीगढ़ | 27 |
छत्तीसगढ़ | 89 |
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव | 02 |
दिल्ली | 258 |
गोवा | 58 |
गुजरात | 357 |
हरियाणा | 103 |
हिमाचल प्रदेश | 102 |
जम्मू कश्मीर | 25 |
झारखंड | 78 |
कर्नाटक | 407 |
केरल | 141 |
लद्दाख | 00 |
लक्षद्वीप | 05 |
मध्यप्रदेश | 324 |
महाराष्ट्र | 799 |
मणिपुर | 06 |
मेघालय | 09 |
मिज़ोरम | 03 |
नागालेंड | 09 |
ओड़ीसा | 229 |
पुड्डुचेरी | 03 |
पंजाब | 352 |
राजस्थान | 117 |
सिक्किम | 27 |
तमिलनाडु | 268 |
तेलंगाना | 263 |
त्रिपुरा | 08 |
उत्तरप्रदेश | 661 |
उत्तराखंड | 49 |
पश्चिम बंगाल | 366 |

IBPS Clerk Recruitment Education Qualification –
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / कॉलेज / महाविद्यालय से ग्रेजुएशन (स्नातक ) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
आईबीपीएस लिपिक संवर्ग भर्ती 2021 में आयुसीमा –
इन पदों आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम 28 वर्ष विभाग द्वारा तय की गई है । आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान जिया जायेगा ।
IBPS Clerk Selection Process in 2021 –
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) लिपिक संवर्ग (Clerical Cadre) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा दो स्तरीय होगी यानी ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में होगी, प्रारंभिक और मुख्य। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के कुल अंक 100 तथा 1 घंटे की अवधि में हैं और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए 2 घंटे की अवधि में मुख्य परीक्षा के कुल अंक 200 हैं।
अंग्रेजी भाषा के टेस्ट को छोड़कर सभी टेस्ट द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। एक उम्मीदवार को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में उत्तीर्ण होना चाहिए और बाद की अंतिम आवंटन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए योग्यता में पर्याप्त रूप से उच्च होना चाहिए, जिसका विवरण बाद में आईबीपीएस वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / मोबाईल वालेट के द्वारा कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 850/- रूपये |
ओबीसी | 850/- रूपये |
एससी/ एसटी/PWD/EXSM आवेदकों के लिए | 175/- रूपये |
IBPS Clerk Recruitment Important Dates –
इस वेकेंसी में अभ्यर्थीयों के लिए कुछ तिथियाँ बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली है उनका विवरण हमने आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर दिया जो की इस प्रकार से है –
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क भुगतान (ऑनलाइन) शुरू करने की तिथि | 12 जुलाई 2021 |
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क भुगतान (ऑनलाइन) करने की अंतिम तिथि | 1 अगस्त 2021 |
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि | 12 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक |
अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 1 अगस्त 2021 |
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि | अगस्त 2021 |
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण आयोजित करने की तिथि | 16 अगस्त 2021 |
प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि | अगस्त 2021 |
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि | 28, 29 अगस्त और 4 सितंबर 2021 |
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि | सितंबर/अक्टूबर 2021 |
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि | अक्टूबर 2021 |
मुख्य परीक्षा की तिथि | 31 अक्टूबर |
अंतिम आवंटन जारी करने की तिथि | अप्रेल 2022 |
IBPS Clerk Recruitment Notification 2021 PDF File Download Here
How To Apply IBPS CRP Clerks XI Recruitment 2021 ?
इस भर्ती में आवेदन करने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी हम आपको Step By Step निचे के कॉलम में दे रहे है जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –
स्टेप 1- इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा , यहाँ जाने के बाद आपको इस भर्ती का फॉर्म मिल जायेगा ।
स्टेप 2 – यहाँ आपको बेसिक जानकारी भरने का एक कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना नाम , पता, पिता का नाम इत्यादि जानकारी भरनी है उसके बाद Save And Next पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आगे का कॉलम खुल जायेगा ।
Step 3 – आगे के कॉलम में आपको अपनी फोटो तथा साइन स्केन कर अपलोड करने होंगे तथा Save And Next पर क्लिक कर दें ।
Step 4 – Next कॉलम में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जेसे स्थाई पता इत्यादि भरना होगा तथा Save And Next पर क्लिक कर आगे बढना है । आगे के कॉलम Uploads में आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की कॉपी सकें कर अपलोड करने है तथा Save And Next पर क्लिक कर देना है ।
फ़ाइनल स्टेप- यहाँ आपको Payment का कॉलम मिलेगा जिसमें आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है तथा अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस IBPS CRP Clerks XI Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा