IBPS CRP RRB X Recruitment 2021:आइबीपीएस भर्ती 2021में आवेदन करें

IBPS CRP RRB X Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS Bank Bharti 2021 के लिए एक IBPS official notification 2021 जारी किया है । इस IBPS CRP RRB X Vacancy 2021 में ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 10368 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 8 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 28 जून 2021 निर्धारित की गई है ।

IBPS Recruitment Apply Online 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता C.A / MBA /तथा बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।

इस वेकेंसी में चयन के लिए दो लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा आगे अन्य गतिविधियों के लिए आवेदकों को बुलाया जायेगा । इस Institute of Banking Personnel Selection Vacancy 2021 भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for IBPS Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

DSSSB TGT Teacher Bharti 2021:दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में टीजीटी टीचर के 5807 पदों पर भर्ती

Vacancy Details in IBPS CRP RRB X Recruitment 2021

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने बैंको में CRP RRB X अधिकारी स्केल I, II, III और कार्यालय सहायक के कुल 10368 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पदनामपदों की संख्या
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)5134
असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल I)3922
जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर (ऑफिसर स्केल II)906
इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II)59
चार्टड अकाउंटेंट (ऑफिसर स्केल II)32
लॉ ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II)27
निधि प्रबंधक (ऑफिसर स्केल II)10
मार्केटिंग ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II)43
एग्रीकल्चर ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II)25
ऑफिसर स्केल III210
कुल पद10368
IBPS CRP RRB X Recruitment 2021

Educational Qualification in IBPS Vacancy 2021

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) / असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल I) /जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर (ऑफिसर स्केल II) /इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूँ यूनिवर्सिटी / कॉलेज / से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

चार्टड अकाउंटेंट – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की C.A की डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।

लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

निधि प्रबंधक – आवेदक की C.A. या MBA की डिग्री हुई होनी चाहिए ।

मार्केटिंग ऑफिसर – के पद पर अप्लाई करने के लिए मार्केटिंग में MBA की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

एग्रीकल्चर ऑफिसर / ऑफिसर स्केल III – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बैचलर की डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।

आइबीपीएस भर्ती 2021 में आयुसीमा –

इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु सीमा का विवरण निम्नानुसार है-

पदनामआयुसीमा
ऑफिसर स्केल III, II के लिए न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष
न्यूनतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल I व ऑफिस असिस्टेंट के लिए18 वर्ष
ऑफिसर स्केल III के लिए अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल II के लिए32 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल I के लिए30 वर्ष
ऑफिस असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयुसीमा28 वर्ष

आइबीपीएस बैंक भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड (रूपये /वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार175/- रूपये
अन्य के लिए850/- रूपये

How To Apply IBPS CRP RRB X Recruitment 2021 ?

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 8 जून 2021 से लेकर 28 जून 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।

Shere this :

Leave a Comment