IBPS CRP RRB X Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS Bank Bharti 2021 के लिए एक IBPS official notification 2021 जारी किया है । इस IBPS CRP RRB X Vacancy 2021 में ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 10368 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 8 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 28 जून 2021 निर्धारित की गई है ।
IBPS Recruitment Apply Online 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता C.A / MBA /तथा बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।
इस वेकेंसी में चयन के लिए दो लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा आगे अन्य गतिविधियों के लिए आवेदकों को बुलाया जायेगा । इस Institute of Banking Personnel Selection Vacancy 2021 भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for IBPS Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Vacancy Details in IBPS CRP RRB X Recruitment 2021
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने बैंको में CRP RRB X अधिकारी स्केल I, II, III और कार्यालय सहायक के कुल 10368 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या |
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) | 5134 |
असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल I) | 3922 |
जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर (ऑफिसर स्केल II) | 906 |
इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) | 59 |
चार्टड अकाउंटेंट (ऑफिसर स्केल II) | 32 |
लॉ ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) | 27 |
निधि प्रबंधक (ऑफिसर स्केल II) | 10 |
मार्केटिंग ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) | 43 |
एग्रीकल्चर ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) | 25 |
ऑफिसर स्केल III | 210 |
कुल पद | 10368 |

Educational Qualification in IBPS Vacancy 2021 –
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) / असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल I) /जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर (ऑफिसर स्केल II) /इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर (ऑफिसर स्केल II) – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूँ यूनिवर्सिटी / कॉलेज / से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
चार्टड अकाउंटेंट – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की C.A की डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।
लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
निधि प्रबंधक – आवेदक की C.A. या MBA की डिग्री हुई होनी चाहिए ।
मार्केटिंग ऑफिसर – के पद पर अप्लाई करने के लिए मार्केटिंग में MBA की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
एग्रीकल्चर ऑफिसर / ऑफिसर स्केल III – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की बैचलर की डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।
आइबीपीएस भर्ती 2021 में आयुसीमा –
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जून 2021 को आधार मान कर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु सीमा का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | आयुसीमा |
ऑफिसर स्केल III, II के लिए न्यूनतम आयुसीमा | 21 वर्ष |
न्यूनतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल I व ऑफिस असिस्टेंट के लिए | 18 वर्ष |
ऑफिसर स्केल III के लिए अधिकतम आयुसीमा | 40 वर्ष |
अधिकतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल II के लिए | 32 वर्ष |
अधिकतम आयुसीमा ऑफिसर स्केल I के लिए | 30 वर्ष |
ऑफिस असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयुसीमा | 28 वर्ष |
आइबीपीएस बैंक भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क –
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड (रूपये /वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार | 175/- रूपये |
अन्य के लिए | 850/- रूपये |
How To Apply IBPS CRP RRB X Recruitment 2021 ?
इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 8 जून 2021 से लेकर 28 जून 2021 तक (रात 11:59 बजे तक ) बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें ।