आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने CRP RRB IX ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II,III के 9640 पदों पर भर्ती के लिए IBPS RRB Recruitment 2020 भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता बैचलर/ CA./MBA/ लॉ निर्धारित है ।
IBPS RRB Vacancy 2020 में अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस जॉब में अप्लाई करने के लिए दिनाकं 26 अक्टूबर 2020 से आवेदन शुरू होंगे तथा अंतिम दिनाकं 9 नवम्बर 2020 है तथा त्रुटी सुधार की भी अंतिम दिनाकं यही है ।
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in है । इस भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा , साक्षात्कार, का आयोजन विभाग द्वारा किया जायेगा जिसमें सफल अभ्यर्थीयों को नियुक्ति दी जायेगी । ibps rrb registration करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 : अंतिम तिथि 17 नवम्बर 2020
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 की हाईलाइट्स
विभाग | बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) |
विज्ञापन संख्या | CRP/2020 |
पदनाम | ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर |
पदों की संख्या | 9640 |
आवेदन दिनाकं | 26 अक्टूबर 2020 से 9 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | ibps.in |
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में पदवार विवरण
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज) | 4624 |
ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर) | 3800 |
ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर ) | 838 |
ऑफिसर स्केल-II(इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर) | 59 |
ऑफिसर स्केल II (चार्टड अकाउंटटेंट ) | 26 |
ऑफिसर स्केल II (लॉ ऑफिसर) | 26 |
ऑफिसर स्केल II ( ट्रेजरी मेनेजर) | 03 |
ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर) | 08 |
ऑफिसर स्केल II (एग्रीकल्चर ऑफिसर) | 100 |
ऑफिसर स्केल III | 156 |
IBPS RRB Recruitment 2020 स्केल I के लिए शैक्षणिक योग्यता
- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज)/ – इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा लोकल भाषा का ज्ञान व कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है ।
- असिस्टेंट मैनेजर – इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा लोकल भाषा का ज्ञान व कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है ।
- जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर II – बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है |किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में 2 साल तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
- इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी ऑफिसर II- इलेक्ट्रोनिक / संचार/कम्प्यूटर साइंस/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी में बैचलर डिग्री 50% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है । 1 साल का अनुभव।
- ऑफिसर स्केल II (चार्टड अकाउंटटेंट )- इस आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में इस पद पर आवेदन के लिए चार्टड अकाउंटटेंट में डिप्लोमा । सम्बन्धित फिल्ड में 1 साल का अनुभव ।
- लॉ ऑफिसर II- लॉ में डिग्री 50% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है तथा किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में 2 साल तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
- ट्रेजरी मेनेजर स्केल II- MBA डिग्री तथा सम्बन्धित फिल्ड में 1 साल का अनुभव ।
- मार्केटिंग ऑफिसर II- मार्केटिंग में MBA तथा सम्बन्धित फिल्ड में 1 साल का अनुभव ।
- एग्रीकल्चर ऑफिसर II- कृषि / बागवानी / डेयरी/पशुपालन / वानिकी / पशु चिकित्सा विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग / मछली पालन में स्नातक की डिग्री 50% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है । तथा इस क्षेत्र में 2 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
IBPS RRB Recruitment 2020 स्केल III के लिए शैक्षणिक योग्यता
- ऑफिसर स्केल III- कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, मछलीपालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र में डिग्री या डिप्लोमा 50% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।
- किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में 5 साल तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
IBPS RRB Recruitment 2020 Official Notification PDF File Download Here
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा में छुट SC/ST को 5 साल की /ओबीसी को 3 साल की /PWD को 10 साल की छुट देय है आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | आयुसीमा |
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज) | 18 से 28 साल |
ऑफिसर स्केल I असिस्टेंट मैनेजर | 18 से 30 साल |
ऑफिसर स्केल II मैनेजर | 21 से 32 साल |
ऑफिसर स्केल III सीनियर मैनेजर | 21 से 40 साल |
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क
- ऑफिसर स्केल I, II, III SC/ST/ PWD/ के लिए आवेदन शुल्क -175/- रूपये
- ऑफिसर स्केल I, II, III अन्य वर्गो के लिए आवेदन शुल्क – 850/- रूपये
- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज) SC/ST/ PWD/ एक्स सर्विसमैन-175/-रूपये
- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज) अन्य सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क -850/- रूपये
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में आवेदन कैसे करें
- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा ।
- वहां जाते ही आपको एक कॉलम मिलेगा clice here to apply online supplementary इस पर क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।
- आगे के पेज में एक कॉलम और होगा clice here to apply online supplementary इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा ।
- उसमें एक पंजीकरण का कॉलम खुलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दें तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।