ICFRE Vacancy 2020: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने icfre recruitment 2020 भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इस icfre jobs में 7 पदों पर भर्ती के लिए icfre official notification जारी किया गया है । इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी 12वी पास तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा स्टेनो डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
ICFRE bharti 2020 में आयुसीमा 24 नवम्बर 2020 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । इसमें आवेदन के लिए अंतिम दिनाकं 24 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है ।
इन रिक्तियों में चयन के लिए एक सयुंक्त लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों का ट्रेड टेस्ट होगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । icfre recruitment में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 : सहायक प्रोफेसर के 126 पदों पर भर्ती
Highlights of ICF RE Vacancy 2020
विभाग | Indian Council of Forestry Research And Education |
विज्ञापन संख्या | 1-156/IFB/Recruitment/2020-21/712 |
पदनाम | स्टेनोग्राफर, क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ |
पदों की संख्या | 07 |
आवेदन दिनाकं | अंतिम दिनाकं 24 नवम्बर 2020 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , ट्रेड टेस्ट |
ऑफिसियल वेबसाइट | icfre.gov.in |
ICFRE Vacancy 2020 में पदवार विवरण
पदनाम | पदों की संख्या / वर्गवार | ग्रेड पे |
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II | सामान्य -01 | लेवल-4 , 2400/- |
लोअर डिविजन क्लर्क | ओबीसी-01 | लेवल-2 , 1900/- |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | सामान्य-03/ सामान्य (EWS)-01, ओबीसी-01 | लेवल -1 , 1800/- |
Icfre Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-II- में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास व तथा स्टेनोग्राफी में हिंदी तथा इंग्लिश में 80 शब्द प्रति मिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है । कम्प्यूटर डिप्लोमा भी होना आवश्यक है ।
- लोअर डिविजन क्लर्क-इसमें आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास तथा टाइपराइटर पर इंग्लिश के 30 शब्द या हिंदी के 25 शब्द प्रतिमिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है / अथवा कम्प्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द या हिंदी में 30 शब्द प्रतिमिनिट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है ।
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में 3 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है ।
ICFRE Vacancy 2020 में आयुसीमा तथा छुट
इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । अगर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार सामान्य वर्ग के पदों में आवेदन करते है तो उन्हें किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नही दिया जायेगा । आयुसीमा में छुट का विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
सामान्य वर्ग | कोई छुट नही |
SC/ST/ | 5 साल |
ओबीसी | 3 साल |
ICFRE Vacancy 2020 चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क
- लिखित परीक्षा
- ट्रेड टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- इस भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए डिमांड ड्राफ्ट रूपये 300/- का जो की बैंक द्वारा जारी होना चाहिए निर्धारित है ।
- SC/ST/ महिला आवेदकों को कोई शुल्क नही देना है ।
ICFRE bharti 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें
ICFRE Vacancy 2020 आवेदन भेजने का पता
the director institute of forest biodiversity Dulapally,
Kompally S.O., Hyderabad – 500 100
ICFRE Vacancy 2020 आवेदन कैसे करें
- इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन होंगे इसलिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाईट ifb.icfre.gov.in पर जाना होगा ।
- वहां से आपको इस भर्ती का फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करना होगा तथा उस फॉर्म में मांगी सभी जानकारी आपको उसमें भरनी होगी तथा केटेगरी वाइज डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा तथा मांगे गये सभी दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लगानी होगी तथा इस भर्ती के निर्धारित पते पर डाक द्वारा अपना आवेदन पत्र भेज देना है इस तरह आपका फॉर्म इस ICFRE Vacancy 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
ICFRE भर्ती 2020 में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब
प्रश्न 1 : ICFRE भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई है ?
उत्तर : ICFRE भर्ती के लिए 7 रिक्तियां जारी की गई है ।
प्रश्न 2 : ICFRE भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है ?
उत्तर : ICFRE भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर 2020 है ।
प्रश्न 3 : ICFRE भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है ?
उत्तर : ICFRE भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट ifb.icfre.gov.in है ।
प्रश्न 4 : ICFRE Vacancy 2020 में आयुसीमा कितनी है ?
उत्तर : ICFRE Vacancy 2020 में आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है ।