आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020: अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2020

आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) दिल्ली ने असिस्टेंट ग्रुप बी लेवल-6 के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की 3 वर्षीय डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । इच्छुक उम्मीदवार इसकी अंतिम दिनाकं से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

ICMR Job Vacancy में आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन 7 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 3 दिसम्बर 2020 है । इसमें आवेदन के लिए ICMR official Website icmr.nic.in है ।

इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । की सीबीटी परीक्षा की दिनाकं 3 जनवरी 2021 है । ICMR भर्ती 2020 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

IFGTB Vacancies Coimbatore 2020: अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020

आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020 में वर्गवार पदों का विवरण

वर्ग (category)पदों की संख्या
सामान्य33
ओबीसी21
SC12
ST06
EWS08
कुल पद80

आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 वर्षीय स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर MS ऑफिस / पॉवर पॉइंट कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है ।
  • स्नातक के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी द्वारा स्नातक की डिग्री इस भर्ती की अंतिम दिनाकं से पहले हासिल की हुई होनी आवश्यक है अन्यथा वह इसमें आवेदन नही कर पायेगा ।

ICMR Assistant Recruitment 2020 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 3 दिसम्बर 2020 तक की जाएगी । और आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
ओबीसी3 साल
SC/ST5 साल
PWBD10 साल
PWBD+OBC13 साल
PWBD+SC/ST15 साल

ICMR Assistant bharti 2020 आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी1500/- रूपये
SC/ST/ महिला /EWS1200/- रूपये
PWDकोई शुल्क नही

ICMR Assistant Recruitment 2020 PDF File Download Here

आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आगे एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा जिसके लिए एक कॉलम बना होगा New Registration इस पर क्लिक करते ही आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
  • उसके बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है ।
  • इस तरह आपका फॉर्म free job alert in hindi पेज पर इस आईसीएमआर असिस्टेंट भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

प्रिय अभ्यर्थियों इस आलेख के माध्यम से हमने इस भर्ती से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको देने की कोशिश की है । फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे …..धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment