आईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020: IDBI बैंक ने IDBI Recruitment Notification के तहत Specialist Cadre Officer (SO) के 134 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता B.E/ B.Tech./ MCA/ ग्रेजुएशन निर्धारित है । इस आईडीबीआई बैंक जॉब में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 24 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 7 जनवरी 2021 है ।
आईडीबीआई विशेषज्ञ कैडर अधिकारी में ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसका विवरण इस आर्टिकल में दिया गया है । इसमें आयु की गणना 1 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इसमें चयन के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिग टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को इसमें नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
एमएनआईटी जयपुर भर्ती 2020: 17 लाइब्रेरियन व अन्य पद
पद विवरण आईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया (IDBI bank) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफीसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह सुचना 134 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के 134 रिक्तियों को भरने के लिए जारी की गई है इसमें अनुभव वाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाये गये है । इसमें DGM ग्रेडD के 11 पद , AGM ग्रेड C 52 पद , प्रबंधक ग्रेड B के 62 पद, सहायक प्रबंधक ग्रेड A के 9 पद शामिल है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | सामान्य | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | ओबीसी | EWS | लोक निर्माण विभाग |
DGM (ग्रेडD) | 07 | 01 | 0 | 02 | 01 | |
AGM (ग्रेड C) | 23 | 08 | 03 | 13 | 05 | |
प्रबंधक (ग्रेड B) | 27 | 09 | 04 | 16 | 6 | 05 |
सहायक प्रबंधक (ग्रेड A) | 06 | 01 | 0 | 02 | 0 | |
कुल पद (134) | 63 | 19 | 07 | 33 | 12 |

IDBI Bank Bharti 2020 में शैक्षणिक योग्यता
DGM (ग्रेडD)- में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीजीपीए 60% अंको(SC/ST 55% ) के साथ किसी इंजीनियरिंग स्ट्रीम से MCA या स्नातकोतर डिग्री पूर्ण की हुई होनी आवश्यक है ।
प्रबंधक (ग्रेड B)- में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की इंजीनियरिंग में MCA/ CA/ लॉ/ B.sc की हुई होनी आवश्यक है या BA मैथ विषय से सीजीपीए अंको में कम से कम 60% अंको (SC/ST 55% ) से पास की हुई होनी आवश्यक है । सहायक प्रबंधक (ग्रेड A) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक/ बीटेक या बीई या MCA में स्नातकोतर या स्नातक की हुई होनी चाहिए ।
AGM (ग्रेड C)- में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में MCA/ MBA(वित्त) स्नातकोतर या स्नातक डिग्री सीजीपीए अंको में 60% (SC/ST 55% ) के साथ की हुई हो । अभ्यर्थीयों को सलाह दी जाती है की अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट कैडर ऑफीसर भर्ती 2020-21 में आयुसीमा
इसमें आवेदन हेतु आयुसीमा डीजीएम के लिए 35 से 45 वर्ष, एजीएम के लिए 28 से 40 वर्ष, प्रबंधक के लिए 25 से 35 वर्ष ,तथा सहायक प्रबंधक के लिए 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 1 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी | 3 वर्ष |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
दिव्यांग (PWD) | 10 वर्ष |
एक्स. सर्विसमैन | 5 वर्ष |
1984 दंगा पीड़ित | 5 वर्ष |
IDBI Bank Vacancy 2020 में आवेदन शुल्क
इस IDBI Bank Jobs 2020 में आवेदन के लिए शुल्क आप नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ आदि के माध्यम से कर सकतें है आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य | 700/- रूपये |
ओबीसी | 700/- रूपये |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति | 150/- रूपये |
दिव्यांग (PWD) | कोई शुल्क नही |
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
आईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा । यहाँ जाने पर एक पेज खुलेगा उसमें आपको पहले कॉलम में बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नम्बर इत्यादि भरने होंगे । तथा सेव करने के बाद दुसरे कॉलम में फोटो व साइन स्केन करने होंगे तथा सेव कर देने है, तीसरे कॉलम में अन्य डिटेल्स भरनी है अगले कॉलम में मांगे गये सभी दस्तावेज स्केन कर अपलोड करने है ।
उसके बाद अगले भाग में आपको आवेदन शुल्क भुगतान कर देना है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस आईडीबीआई बैंक 134 एसओ भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।