IDBI Bank Vacancy 2023 Notification : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक भर्ती में 1036 पदों के लिए आवेदन शुरू

IDBI Bank Vacancy 2023 Notification : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने कार्यकारी (Executive) की 1036 रिक्ति की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । वे उम्मीदवार जो निम्नलिखित रिक्ति के इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । यूआर के 451 पद, एससी के 160 पद, अनुसूचित जनजाति के 67 पद, ओबीसी के 255 पद, ईडब्ल्यूएस के 103 पद निकले गये है ।

आईडीबीआई बैंक के कार्यकारी (अनुबंध पर) के पद के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आप इसमें आवेदन दिनांक 7 जून 2023 तक कर सकते है । आपको बता दें की उम्मीदवार का जन्म 2 मई 1998 से पहले और 1 मई 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल हैं) ।

वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया, रिक्तियों और परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां जान लेना आवश्यक है ।

1.हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

आपको बता दें की आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क के भुगतान के बाद ही जमा किया जाएगा । इसीलिए आप पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा उसके बाद ही फॉर्म को सबमिट करें । अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।

PNB Bank New Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में निकली है 240 पदों पर भर्ती, ये है योग्यता

Eligibility in IDBI Bank Vacancy 2023 Notification

विभागभारतीय औद्योगिक विकास बैंक
विज्ञापन संख्या03/ 2023-24
पद का नामएग्जिक्यूटिव
पदों की संख्या1036
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन दिनांक24-05-2023 से लेकर 07-06-2023
फॉर्म में त्रुटी सुधार की तारीख07-06-2023
परीक्षा की तिथि02-07-2023
आयुसीमा20 से 25 वर्ष (आयु की गणना 01-05-2023 को आधार मान कर की जायेगी)
शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idbibank.in
IDBI Bank Vacancy 2023 Eligibility Details

आईडीबीआई बैंक वैकेंसी 2023 में आवेदन कैसे करें ?

आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जायें यहाँ अपना पंजीकरण कर लें तथा आईडी लगा कर फॉर्म को खोल लें । इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । आगे आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज स्केन कर इसमें अपलोड कर देने है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दीजिये । इस तरह आपका फॉर्म इस IDBI Bank Vacancy 2023 Notification के अनुसार अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

2 thoughts on “IDBI Bank Vacancy 2023 Notification : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक भर्ती में 1036 पदों के लिए आवेदन शुरू”

Leave a Comment