IFGTB Vacancies Coimbatore 2020: Forest Genetics and Tree Breeding Institute ने 6 स्टेनोग्राफर , फ़ॉरेस्ट गार्ड व तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी पास तथा स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा, कम्प्यूटर नॉलेज , आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है । इसमें आयुसीमा 18 से 27 साल तथा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है । आयु की गणना 30 नवम्बर 2020 तक की जाएगी ।
आईएफजीटीबी स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 आवेदन 26 सितम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 30 नवम्बर 2020 है । इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन लिए जा रहे है ।
इन पदों पर चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी व साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
Plasma Research Institute Vacancy 2020: पद 18 आवेदन करें
IFGTB Vacancies Coimbatore 2020 पदसंख्या व वेतनमान
पदनाम | पदों की संख्या | वेतनमान |
स्टेनोग्राफर ग्रेड II | 01 | 25,500-81,100/- रूपये/ लेवल-4 |
फ़ॉरेस्ट गार्ड | 02 | 19,900-63,200/- रूपये/ लेवल-2 |
टेक्नीशियन कैटेगरी-I | 03 | 19,900-63,200/- रूपये/ लेवल-2 |
कुल पद | 06 | – |
IFGTB Vacancies Coimbatore 2020 शैक्षणिक योग्यता
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 12वी पास तथा स्टेनोग्राफी में इंग्लिश/ हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है और कम्प्यूटर डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
- फ़ॉरेस्ट गार्ड – में आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा साइंस से की हुई होनी चाहिए तथा किसी फ़ॉरेस्टगार्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से फोरेस्ट्री ट्रेनिंग पूरी की हुई होनी आवश्यक है ।
- टेक्नीशियन कैटेगरी-I- में अप्लाई करने के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है और सम्बन्धित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
आईएफजीटीबी स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों की आयुसीमा वैसे तो कम से कम 18 साल तथा अधिकतम 27 साल होनी आवश्यक है तथा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित है । तथा इसमें आयु की गणना 30 नवम्बर 2020 तक की जायेगी । आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | आयुसीमा |
स्टेनोग्राफर ग्रेड II | 18 से 27 साल |
फ़ॉरेस्ट गार्ड | 18 से 27 साल |
टेक्नीशियन | 18 से 30 साल |
IFGTB Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 300/- रूपये
- ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 300/- रूपये
- SC/ ST/ PWD वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 100/- रूपये
IFGTB Vacancies Coimbatore 2020 में आवेदन कैसे करें ?
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले IFGTB Official Website ifgtb.icfre.gov.in से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा ।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ सलग्न कर देनी है तथा निर्धारित पते पर भेज देनी है इस तरह आपका फॉर्म इस IFGTB Vacancies Coimbatore 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
प्रिय दोस्तों इस आर्टिकल में हमने इस भर्ती से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको इस free job alert in hindi पेज के माध्यम से देनें की कोशिश की है । फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या का समाधान करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे …..धन्यवाद