IIT Kanpur Vacancy 2022 23 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) ने IIT Kanpur Job Vacancy 2022 के तहत कनिष्ठ तकनीशियन, स्टाफ नर्स, कनिष्ठ अभियंता, पीटीआई, चिकित्सा अधिकारी इत्यादि के 131 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
Indian Institute of Technology Kanpur Recruitment में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 09/12/2022 से शुरू हो चुके है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत जारी की गई है ।
आईआईटी कानपुर भर्ती 2022-23 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 09/01/2023 निर्धारित की गई है । इसकी परीक्षा आयोजित करने की तिथि का ऐलान बाद में official website पर कर दिया जायेगा । आज के हमारे इस IIT Kanpur Vacancy 2022-23 in Hindi आर्टिकल में आप इस वेकेंसी की आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि का विवरण जाँच सकते है ।
विभाग | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर |
विज्ञापन संख्या | 02/2022 |
पद का नाम | स्टाफ नर्स, कनिष्ठ अभियंता इत्यादि |
पदों की संख्या | 131 |
सैलरी | पे लेवल – 10, लेवल – 6, लेवल – 3 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 09/12/2022 से 09/01/2023 तक |
स्थान | कानपूर |
ऑफिसियल वेबसाइट | iitk.ac.in |
IIT Kanpur Vacancy 2022 23 Post Details
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रिक्रूटमेंट सेक्शन ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रेट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें पदों का विवरण इस प्रकार है –
Post Name | Number of Posts |
Assistant Executive Engineer | 04 |
Assistant Registrar (library) | 01 |
Assistant Registrar | 03 |
Medical Officer | 03 |
Junior Engineer | 10 |
Junior Technical Superintendent | 04 |
Physical Training Instructor | 02 |
Staff Nurse | 04 |
Junior Technician | 100 |
Total Post | 131 |

Important Dates of IIT Kanpur Vacancy 2022 23
IIT Kanpur Assistant Registrar Recruitment में विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना में कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण दिया गया है जो की योग्य उम्मीदवारों के लिए जान लेनी आवश्यक है, वे इस प्रकार है –
अधिसूचना प्रकाशित करने की तिथि – 10/12/22 ।
आवेदन ऑनलाइन करने की प्रारम्भिक तिथि – 09/12/2022 ।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09/01/2023 ।
लिखित परीक्षा की तिथि – अभी जारी नही हुई ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान पुलिस कैनल बॉय भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा वेटनरी सर्जन भर्ती 2023 | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
IIT Kanpur Vacancy 2022 23 Notification | यहाँ क्लिक करें |
आईआईटी कानपुर भर्ती 2022-23 में शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – एक विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और कंप्यूटर/कम्प्यूटरीकृत पुस्तकालय का ज्ञान हो ।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री ।
मेडिकल ऑफिसर – कुछ प्रासंगिक वर्षों के अनुभव के साथ एमबीबीएस की डिग्री ।
जूनियर इंजीनियर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री ।
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट – विज्ञान या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की हुई हो ।
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा + सी.पी.एड/ डी.पी.एड/ बी.पी.एड. की डिग्री हो ।
स्टाफ नर्स – नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
जूनियर टेक्नीशियन – हाई स्कूल या दसवीं कक्षा के समकक्ष बोर्ड परीक्षा पास तथा सम्बंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र ।
IIT Kanpur Recruitment 2022 23 Age Limit
पोस्ट संख्या 1 से 4 तक के पदों के लिए आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष स उपर ना हो ।
पोस्ट संख्या 5 से 8 तक के लिए आयु – इसमें आवेदन के लिए आवेदक की आयुय कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है ।
पद संख्या 9 के लिए – इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है । इस वेकेंसी में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ देते हुए उपरी आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । इसमें आयु की गणना 9 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।

IIT Kanpur Vacancy 2022 23 Selection Process
IIT Kanpur Bharti 2022 23 में चयन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के द्वारा निम्नलिखित चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी :
Written Exam – चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
Interview – इसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा ।
Skill Test – कौशल परीक्षा (यदि किसी पद के लिए आवश्यक हो) ।
Document Verification – दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा ।
Medical Examination – चिकित्सा परीक्षण आयोजित किया जायेगा ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर भर्ती में आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है :
सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 700/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ विकलांग उम्मीदवार तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

IIT Kanpur Vacancy Pay Scale
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा उनके पद के अनुसार अलग अलग आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा जिसका विवरण इस प्रकार है :
पद संख्या 1 से 4 तक के चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल -10 के अनुसार 56100-177500/- रूपये दिया जायेगा ।
पद संख्या 5 से 8 तक के चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल -06 के अनुसार 35400-112400/- रूपये दिया जायेगा ।
जूनियर टेक्नीशियन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल -03 के अनुसार 21700-69100/- रूपये दिया जायेगा ।
How To Apply in IIT Kanpur Vacancy 2022 23 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएँ । यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा ।
होम पेज पर आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें । आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग ) से कर देना है । इसके बाद save बटन पर क्लिक करें ।
अब अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो तथा खुद की पासपोर्ट साइज फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक अपना फॉर्म पूर्ण कर देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस IIT Kanpur Vacancy 2022 23 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । इस आर्टिकल को आप अपने साथियों के साथ शेयर जरुर करें ।
IIT Kanpur Vacancy 2022 23 Faq
प्रश्न 1. What is the last date to apply for IIT Kanpur Vacancy 2022-23?
उत्तर. The application for IIT Kanpur Vacancy 2022-23 has started from 09/12/2022 and its last date has been fixed as 09/01/2023.
प्रश्न 2.How to apply for IIT Kanpur Recruitment 2022-23?
उत्तर. Candidates wishing to apply for IIT Kanpur Recruitment 2022-23 who are eligible in its essential qualifications can apply online by visiting its official website iitk.ac.in.
प्रश्न 3. IIT Kanpur भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
उत्तर. IIT Kanpur भर्ती के लिए के लिए कुल 131 पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है तथा जरूरत पड़ने पर विभाग द्वारा इनमें कटोती या बढ़ोतरी भी की जा सकती है ।
प्रश्न 4. What is the age limit required for application in IIT Kanpur Vacancy 2022 23?
उत्तर. For application in IIT Kanpur Vacancy 2022 23, the age of the candidate must be at least 21 years and the maximum age limit should not be above 45 years.