IKDRC Vacancy 2023 : इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर (IKDRC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर क्लर्क, हेड क्लर्क और अन्य 1156 रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।
इसमें प्रशासनिक सहायक के पद 1, प्रशासनिक अधिकारी के पद 2, कार्यालय अधीक्षक के पद 5, वरिष्ठ लिपिक के पद 9, कनिष्ठ लिपिक के पद 69, निजी सचिव के पद 1, प्रधान लिपिक के पद 3, मुख्य लेखा अधिकारी (श्रेणी-I) के पद 1, लेखाकार (कक्षा -III) के पद 11, स्टोर ऑफिसर (क्लास-II) के पद 1।
स्टोर कीपर (कक्षा-III) के पद 5, नर्सिंग अधीक्षक (कक्षा -II) के पद 3, उप नर्सिंग अधीक्षक (कक्षा -II) के पद 4, सहायक नर्सिंग अधीक्षक (कक्षा-III) के पद 28, सीनियर फार्मासिस्ट/फार्मासिस्ट (कक्षा-III) के पद 3, जूनियर फार्मासिस्ट (कक्षा-III) के पद 22, स्टाफ नर्स (कक्षा-III) के पद 650, प्रयोगशाला तकनीशियन (कक्षा-III) के पद 31।
प्रयोगशाला सहायक (कक्षा-III) के पद 93, किडनी तकनीशियन (एच.डी.) (कक्षा-III) के पद 50, सहायक एच.डी. तकनीशियन (कक्षा -III) के पद 60, एक्स-रे तकनीशियन (कक्षा-III) के पद 5, सहायक। एक्स-रे तकनीशियन (कक्षा-III) के पद 25, सहायक ई.सी.जी. तकनीशियन (कक्षा -III) के पद 4, ऑपरेशन थियेटर सहायक (कक्षा-III) के पद 32 ।
सांख्यिकीविद (कक्षा-III) के पद 4, फोटोग्राफर (कक्षा-III) के पद 3, सहायक। सेनेटरी इंस्पेक्टर (क्लास-III) के पद 6, स्वास्थ्य शिक्षक (कक्षा-III) के पद 18, आहार विशेषज्ञ (कक्षा-III) के पद 5 तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर (क्लास-III) के पद 2 निर्धारित किये गये है ।
Join Indian Army 2023 Notification : भारतीय सेना ने जारी किया टेक्निकल जवानो की भर्ती का नोटिफिकेशन
आपको बता दें की IKDRC Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 अप्रेल से शुरूहो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 16 मई 2023 निर्धारित की गई है ।
Eligibility in IKDRC Vacancy 2023
शैक्षणिक योगता में अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएमए, डिग्री, बी.कॉम, एम.कॉम, डिग्री, बीबीए, बी.कॉम, बीए, एमबीए, एमसीए, एम.कॉम, एम.एससी, विज्ञान में डिग्री / मास्टर डिग्री, डिप्लोमा / बी.एससी / एम.एससी नर्सिंग की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा में अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष, 35 वर्ष, 40 वर्ष, 36 वर्ष, 33 वर्ष 28 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु की गणना 5 मई 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
How To Apply in IKDRC Vacancy 2023 ?
इसमें आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ikdrc-its.org पर जायें यहाँ से Apply online का विकल्प चुन लें । फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूवर्क भर दें । आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दस्तावेज अपलोड कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस IKDRC Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।