आईएलबीएस भर्ती 2023 फेकल्टी और नॉन फैकल्टी के विभिन्न 260 पदों पर आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

आईएलबीएस भर्ती 2023 : Institute of Liver and Biliary Sciences (ILBS) ने लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान भर्ती के तहत फेकल्टी और नॉन फैकल्टी के विभिन्न 260 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।

इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 7 फरवरी 2023 से हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है । आप इसकी अंतिम तिथि का इंतज़ार ना करते हुए पहले ही आवेदन कर दें ताकि वेबसाइट हैंग या क्रेश जेसी समस्याओं से बचा जा सके ।

विभागलिवर और पित्त विज्ञान संस्थान
विज्ञापन संख्याILBS/ Careers/1/23
पद का नामफेकल्टी और नॉन फैकल्टी
पदों की संख्या260
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन दिनांक7 फरवरी 2023 से
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.ilbs.in/
स्थानभारत

आईएलबीएस भर्ती 2023 में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता -इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।

आवेदन शुल्क – इस आईएलबीएस भर्ती 2023 में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जो की सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 590/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /एक्ससर्विस मेन के लिए 118/- रूपये निर्धारित किया गया है । विकलांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

आईएलबीएस भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ilbs.in पर जायें तथा होम पेज खोल लें । यहाँ आपको apply online का विकल्प जायेगा । उस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मागी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । अब आवश्यक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें । आगे अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । अब फॉर्म को एक बार फिर से चैक कर ले तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस आईएलबीएस भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

Shere this :

Leave a Comment