नववर्ष दिवस 2022 की महत्वपूर्ण जानकारीयां

नववर्ष दिवस 2022 यानी नये साल का पहला दिन या यूँ कहें अंग्रेजी साल का पहला दिन जिसे इंग्लिश में “1 January 2022” भी बोल सकते है । भारत में इस दिन लोग एक दुसरे Whatsapp New Year Wishes Stickers 2022 या नववर्ष के शुभकामनाएं संदेश अथवा हैप्पी न्यू इयर 2022 लिखकर इसकी बधाई देंगे ।

Table of Contents

मगर आपको बता दे की 1 जनवरी 2022 से देश की कुछ व्यवस्था में बदलाव भी होने वाला है कुछ में महंगाई अपने पांव पसारने वाली है तो कुछ में सरकार द्वारा कुछ रियायत देकर आम जनता को राहत देने की भी कोशिश की गई है ।

Read Also – भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022: Indian Coast Guard की official website joinindiancoastguard.cdac.in पर आवेदन करें

नववर्ष दिवस 2022 से होंगे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

हालांकि 1 जनवरी 2022 (नववर्ष दिवस 2022) तथा इसकी पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर 2021 को भारतीय नागरिक हर्षोल्लास से मनाने वाले है । लेकिन इस दिन से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी होने वाले है जिनका विवरण हम आपको Important-information-of-New-Year-2022 में देने जा रहें है जिसे जान लेना हर इंडियन के लिए बहुत जरूरी है ।

नववर्ष दिवस 2022

इस नववर्ष दिवस 2022 से भारतीय देश की अर्थव्यवस्था (Economy) , बैंकिंग व्यवस्था , घरेलू सामग्री, व्यापारी वर्ग, ऑनलाइन कामकाज में कुछ बदलाव होने जा रहें है जिनका विवरण हम इस आर्टिकल में देने जा रहें है । इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि आपको कोई समस्या ना आये ।

घरेलू रसोई गैंस की कीमतों में बदलाव

जैसा की आप सबको पता है भारत में हर महीने की 1 तारीख को गैलू गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव होता है, माना जा रहा है कि इस बार 1 जनवरी 2022 से गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकार रियायत कर सकती है । अगर ऐसा होता है तो यह नए साल (नववर्ष दिवस 2022) पर भारत के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ा तोहफा होगा ।

जूते और कपड़े होंगे महंगे

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) 1 जनवरी से कपड़े और जूतों पर सेवा कर बढ़ाने जा रहा है जिसकी वजह से नये साल में कपड़े और जूतों के उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ने वाली है । नववर्ष दिवस 2022 से सभी वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर कुल 12% बढाया जायेगा ।

गूगल के नियमों में भी फेरबदल

अब सर्च इंजन गूगल भी अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है अब अगर आप गूगल प्ले स्टोर में पेमेंट करना चाहतें है तो आपके कार्ड की जानकारी सेव नही रहेगी यानी नववर्ष दिवस 2022 से आपको अपने कार्ड की डिटेल्स दोबारा भरनी होगी ।

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी मंगाने पर पड़ेगी महंगाई की मार

1 जनवरी 2022 से अगर आप ऑनलाइन खाना मंगाते है तो आपको जेब पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि नए साल से जितनी भी फूड डिलीवरी एप हैं जैसे जोमैटो, स्विग्गी इत्यादि पर है सरकार टैक्स लगाने वाली है । अगर आप भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना मंगवाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि सरकार फूड डिलीवरी एप्स पर 5% जीएसटी लगाने की तैयारी कर रही है । हालांकि यह कर कंपनियों से भी वसूला जाएगा लेकिन इसकी मार नववर्ष दिवस 2022 से ग्राहकों पर ही पडनी है ।

नववर्ष दिवस 2022

1 जनवरी 2022 से एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा

जी हां दोस्तों आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं साल के नए दिन से एटीएम से कैश निकालना अब महंगा होने वाला है । अब अगर आप फ्री पैसे निकालने की लिमिट पार कर लेते हैं तो आपको और पैसे निकालने के लिए अब पहले से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा तभी आप पैसा निकाल पाएंगे, और रिजर्व बैंक ने भी इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है ।

ऑनलाइन ऑटो राइड पर भी जीएसटी

1 जनवरी 2022 से ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी जीएसटी सर्विस की मार पड़ने वाली है क्योंकि इस पर भी सरकार द्वारा 5 फ़ीसदी जीएसटी तय कर दी गई है । यह जीएसटी ऑफलाइन ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर लागू नहीं होगी ।

IPPB BANK भी वसूलेगा नये चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भी अपने ग्राहकों से एक लिमिट से अधिक केस निकालने पर या डालने पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है और यह नियम अब एक जनवरी से लागू भी हो जाएगा । करंट खाते के अकाउंट और सेविंग खाते के अकाउंट में आप बिना किसी शुल्क के ₹10000 जमा करवा पाएंगे इसके बाद अगर आप कोई लेन-देन करते हैं तो आपको अलग से इसका चार्ज देना होगा ।

Shere this :

Leave a Comment