लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 |Income Tax Department Lucknow Recruitment 2021 Apply online | उत्तरप्रदेश आयकर विभाग भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म | Income Tax Department Lucknow Bharti 2021|UP Income Tax Department Lucknow official Notification |यूपी आयकर विभाग भर्ती 2021 |
Principal Chief Commissioner of Income Tax UP East Lucknow ने इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स ,टैक्स असिस्टेंट तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 28 पदों पर भर्ती के लिए भारत के मेधावी खिलाड़ीयों (Meritorious Players) से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्पीड पोस्ट द्वारा ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 11 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है ।
इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा साक्षात्कार (Interview) आयोजित किया जायेगा तथा बाद में स्किल टेस्ट यानी खेल दक्षता का परीक्षण लिया जायेगा । दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे ,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
RSMSSB Fireman Bharti 2021:राजस्थान स्वायत शासन विभाग में सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन की भर्ती
पद विवरण लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021
लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (उत्तरप्रदेश ) में आयकर निरक्षक (Inspector of Income Tax), कर सहायक (Tax Assistant), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 28 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिकारिक अधिसूचना (official Notification) जारी किया है । इस भर्ती में सिर्फ किसी खेल विशेष के उत्कृष्ट खिलाड़ी ही आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण तथा वेतनमान का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों की संख्या | वेतनमान (Pay as per 7th CPC) |
इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स | 03 | 44900-142400/- रूपये |
टैक्स असिस्टेंट | 13 | 25500-81100/- रूपये |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 12 | 18000-56900/- रूपये |

उत्तरप्रदेश आयकर विभाग भर्ती 2021 शैक्षणिक योग्यता –
इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स – के पद पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
टैक्स असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से डिग्री की हुई होनी चाहिए । तथा डाटा एंट्री में 8000 शब्द प्रति घंटे की स्पीड होनी आवश्यक है ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।
Income Tax Department Lucknow Recruitment 2021 Age Limit –
इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स – के पद पर आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
टैक्स असिस्टेंट/ मल्टी टास्किंग स्टाफ – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आयु की गणना 31 दिसंबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
सामान्य वर्ग | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 5 वर्ष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 10 वर्ष |
Income Tax Department Lucknow Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया –
- शोर्टलिस्ट
- साक्षात्कार (Interview)
- खेल प्रवीणता परीक्षण (Sports Proficiency Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा । आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा मांगे सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है । उसके बाद इस फॉर्म को इस भर्ती के निर्धारित पते “Income Tax Officer (Hq)(Admin), % Principal Chief Commissioner of Income Tax UP(East) Aayakar Bhawan, 5- Ashok Marg, Lucknow-226001” पर रजिस्टर्ड डाक इसकी अंतिम तिथि से पहले भेज देना । निर्धारित समय के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा । दोस्तों इस प्रकार आपका फॉर्म इस लखनऊ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।