आयकर विभाग भर्ती 2023 UP : आयकर विभाग, कानपुर ने इंस्पेक्टर, एमटीएस और कर सहायक के 41 पदों पर भर्ती के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वैकेंसी 2023 के तहत योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसमें भर्ती होकर एक रोमांचक तथा चुनौतीपूर्ण कैरियर बनाना चाहते है वे आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस वेकेंसी की अधिसूचना का प्रकाशन दिनांक 16 मार्च को किया गया है तथा अगले 30 दिन तक आप इसमें offline Apply कर सकते है । आयकर विभाग भर्ती 2023 last Date आने वाले 30 दिन बाद रखी गई है ।
चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू
बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन
इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया
आयकर विभाग भर्ती 2023 UP
आपको बता दें की यह Income Tax Bharti 2023 प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और उत्तराखंड रीजन, कानपुर ने मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए जारी की है । इस Income Tax Recruitment 2023 में फॉर्म Apply offline करने के लिए आवश्यक जानकारी आप आज के हमारे इस आर्टिकल Income Tax Department Bharti 2023 in Hindi में प्राप्त कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लें ।

आयकर विभाग भर्ती 2023 UP ओवरव्यू
Income Tax Department UP Recruitment 2023 में स्पोर्ट्स कोटे के तहत अच्छे स्पोर्ट्स प्रश्न की भर्ती के लिए नीचे की टेबल में ओवरव्यू जारी किया है ।
भर्ती संगठन | आयकर विभाग |
पद का नाम | इंस्पेक्टर, एमटीएस और कर सहायक |
पदों की संख्या | 41 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन दिनांक | 16 मार्च से |
विज्ञापन संख्या | 03/2023 |
स्थान | उत्तरप्रदेश, उतराखंड |
ऑफिसियल वेबसाइट | incometaxindia.gov.in |
आयकर विभाग भर्ती 2023 UP में पद विवरण व वेतनमान
Income Tax Department Recruitment 2023 UP में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर तथा MTS और Tax Assistant के पद पर आवेदन के लिए विभाग द्वारा अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है –
पद का नाम | पदों की संख्या | Pay Scale |
इंस्पेक्टर | 04 | वेतन स्तर -7 ग्रेड पे 4600/- रूपये पीबी-2, 9300-34800/- रूपये |
एमटीएस | 18 | वेतन स्तर -4 ग्रेड 2400/- रुपये का वेतन के पीबी-I में 5200-20200 /- रूपये |
कर सहायक | 19 | वेतन स्तर -1 ग्रेड 2400/- रुपये का वेतन के पीबी-I में 5200-20200 /- रूपये |
Aayakar Vibhag Vacancy 2023 Eligibility
Educational Qualification –
इंस्पेक्टर – इसके लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
एमटीएस – उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
कर सहायक – अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई हो । डाटा एंट्री स्पीड 8000 शब्द प्रति घंटे की होनी आवश्यक है ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
Age Limit – आयकर विभाग भर्ती 2023 UP में आयुसीमा
Inspector – इंस्पेक्टर के पद के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिये ।
Tax Assistant – कर सहायक के पद के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है ।
MTS – मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है ।
आयकर विभाग भर्ती 2023 UP में आवेदन कैसे करें ?
आवेदन हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें तथा उसमें आवश्यक जानकारी भर दें । उसके साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज सलंग्न कर दें ।
अब इस भरे हुए फॉर्म को इसके निर्धारित पत्ते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है । अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा तथा उन्हें निरस्त माना जायेगा ।
इसका आवेदन पत्र भेजे जाने का पता ” अतिरिक्त आयकर आयुक्त (प्रशासन), दूसरी मंजिल, आयकर भवन, 16/69, सिविल लाइंस, कानपुर – 208 001 ” है आप स्वयं या किसी अन्य माध्यम से यहाँ अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस आयकर विभाग भर्ती 2023 UP में अप्लाई हो जायेगा ।