India Current GK Hindi : आज का करंट अफेयर्स 2022

India Current GK Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस GK Today 2022 आर्टिकल में आप देश दुनिया में घटित होने वाली सम सामयिक घटनाओं को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के रूप में पढ़ पायेंगे । हमारा यह आलेख आपको हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में काम आने वाला बेसिक जनरल नॉलेज इन हिंदी में उपलब्ध करवाता है । आप रोजाना देश दुनिया के ऐतिहासिक सूचनाओ को हमारी इस वेबसाइट hindijobalert पर पूर्णतया सही तथ्यों के साथ पढ़ पायेंगे ।

India Current GK Hindi Today

प्रश्न 1. कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद किस बात को लेकर गहराया हुआ है ?

उत्तर. कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद का कारण कर्नाटक के वे गाँव जो मराठी भाषा बोलते है उनको महाराष्ट्र अपना मानता है जिसकी वजह से महाराष्ट्र की सीमा और आगे बढ़ जाती है । इसीलिए दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर तनाव बना हुआ है ।

प्रश्न 2. विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2022-23 किस टीम ने जीता है ?

उत्तर. विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2022-23 सौराष्ट्र ने जीता है । सौराष्ट्र ने फ़ाइनल में महाराष्ट्र को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है । मैच के बेहतरीन प्लेयर का अवार्ड शेल्डन जैक्शन को दिया गया इन्होने फ़ाइनल में 133 रन की नाबाद पारी खेली थी । सौराष्ट्र ने यह जीत 5 विकेट से दर्ज की थी ।

प्रश्न 3. जापानी बुखार के लिए कोनसी वैक्सीन दी जाती है तथा किस राज्य में पहले दी जा रही है ?

उतर. जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) के लिए जेनवैक इन्जेक्शन (जेई वैक्सीन) दी जाती है । इसे सबसे पहले कर्नाटक राज्य में उपयोग में लाया जा रहा है । यह एन्सेफेलाइटिस जापानी एन्सेफेलाइटिस वायरस (Encephalitis Japanese encephalitis virus) से फैलने वाला रोग है जो की मस्तिष्क से सम्बंधित रोग है तथा बच्चो में होता है । जापानी बुखार के लक्षण की बात करें तो इसमें सिर दर्द, उल्टी, बुखार, कन्‍फ्यूजन और दौरे आने शुरू होते है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23यहाँ क्लिक करें

प्रश्न 4. जी -20 की पहली मुख्य बैठक किसकी अध्यक्षता में तथा कहाँ हुई ?

उत्तर. जी-20 की पहली मुख्य बैठक भारत की अध्यक्षता में राजस्थान के उदयपुर में दरबार हौल में आयोजित की गई इसे शेरपा बैठक नाम दिया गया ।

प्रश्न 5. 7वां (सातवा) इंडिया वाटर वीक कहाँ मनाया गया तथा इसकी थीम क्या थी ?

उतर. 7वां इंडिया वाटर वीक दिल्ली में मनाया गया तथा इसकी थीम “वाटर सिक्योरिटी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विद इक्विटी” (Water Security for Sustainable Development with Equity) यानी हिस्सेदारी के साथ सतत विकास के लिए जल सुरक्षा थी ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

प्रश्न 6. पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार का नाम क्या है तथा इसका प्रोडक्शन कहाँ शुरू किया गया है ?

उत्तर. डच कम्पनी लाइटइयर ने लाइटइयर -0 नाम की पूरी तरह से सोलर इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार बना रही है तथा इसका निर्माण फिनलैंड के स्थित प्लांट में किया जा रहा है । इस कार की पूरी बॉडी पर सोलर पैनल लगे हुए तथा एक 60 किलोवाट की बैटरी लगी हुई है । और ज्यादा धुप पड़ने वाले देशों में बैटरी को 7 महीने तक चार्ज करने की आवश्यकता नही पड़ेगी ।

प्रश्न 7. दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real Time Gold ATM) कहाँ है ?

उत्तर. दुनिया का सबसे पहला सोना देने वाला एटीएम (रियल टाइम गोल्ड एटीएम) भारत के राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगाया गया है । सोने का कारोबार करने वाली कम्पनी गोल्डसिक्का की और से लगाये गये इस ATM से आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से हाथोंहाथ सोने का सिक्का खरीद सकते है ।

Conclusion :

प्रिय दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह India Current GK Hindi आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, हमारी यही कोशिश है की दुर्लभतम जीके जनरल नॉलेज क्वेश्चन आपको इसमें उपलब्ध करवाए है । आप इस India Current GK Hindi आलेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें । ऐसे Current GK Questions in Hindi 2022 के लिए आप हमारी वेबसाइट पर निरतंर विजिट करते रहें तथा इससे सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है ।

Shere this :

Leave a Comment