डाक विभाग जॉब पाने के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन करें, 40889 पदों पर 10वीं पास का बिना परीक्षा चयन

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस जॉब जारी करते हुए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 40889 पदों भर्ती के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 की अधिसूचना प्रकाशित की है । डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इस भर्ती में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत 34 पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । नीचे की टेबल में भारत के विभिन्न पोस्ट सर्किल में जारी किये गये भाषा अनुसार पदों का विवरण चैक कर सकते है । Details of posts released in Indian Postal Department Recruitment 2023Post Office Vacancy 2023 in Hindi में दी गई है ।

सर्किलभाषापदों की संख्या
आंध्रप्रदेशतेलगु2480
असमअसमी/असोमिया355
असमबंगाली/बांग्ला36
असमबोडो16
बिहारहिंदी1461
छत्तीसगढ़हिंदी1553
दिल्लीहिंदी46
गुजरातगुजराती2017
हरियाणाहिंदी354
हिमाचल प्रदेशहिंदी603
जम्मू कश्मीरहिंदी/उर्दू300
झारखंडहिंदी1590
कर्नाटककन्नड़3036
केरलमलयालम2462
मध्यप्रदेशहिंदी1841
महाराष्ट्रकोकणी/मराठी94
महाराष्ट्रमराठी2414
नार्थ इस्टर्नबंगाली201
नार्थ इस्टर्नहिंदी/इंग्लिश395
नार्थ इस्टर्नमणिपुरी/इंग्लिश209
नार्थ इस्टर्नमिज़ो118
उड़ीसाउड़िया1382
पंजाबहिंदी/इंग्लिश06
पंजाबपंजाबी760
राजस्थानहिंदी1684
तमिलनाडुतमिल3167
तेलंगानातेलगु1266
उत्तरप्रदेशहिंदी7987
उतराखंडहिंदी889
पश्चिम बंगालबंगाली2001
पश्चिम बंगालहिंदी/इंग्लिश29
पश्चिम बंगालनेपाली54
पश्चिम बंगालनेपाली/बंगाली19
पश्चिम बंगालनेपाली/इंग्लिश24
कुल पद40889

राजस्थान में पोस्ट ऑफिस की भर्ती तलाश कर रहें 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बनकर आई इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 जनवरी से शुरू हो चुके है । Indian Post office Vacancy 2023 आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र इसमें भर सकते है । यहाँ आप इस GDS Recruitment 2023 की समस्त जानकारी in Hindi में प्राप्त कर सकते है ।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में योग्यता

पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है । India Post GDS Online Form अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है । उम्मीदवार को साइकिल चलाने तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिये ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 के आवेदन शुरूClick Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारीClick Here

आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आयु की गणना इसमें 16 फरवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें आरक्षण के तहत अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गकोई छुट नही
विकलांग अभ्यर्थी10 वर्ष
विकलांग + OBC13 वर्ष
विकलांग + SC/ST15 वर्ष

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 में आवेदन करने से पूर्व आप भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई इसकी Important Dates का विवरण आप अवश्य जांच लें ताकि आपको बाद में कोई समस्या ना हो ।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 की विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि – 24-01-2023 ।

पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27-01-2023 ।

पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2023 लास्ट डेट – 16-02-2023 ।

फॉर्म में त्रुटी सुधार के लिए विंडो खुलने की तिथि – 17-19 फरवरी 2023 तक ।

डाक विभाग भर्ती 2023 रिजल्ट जारी करने की तिथि – फरवरी 2023 का 4 सप्ताह (सम्भावित) ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती राजस्थान 2023 के पदों का विवरण

Post office Vacancy 2023 in Hindi में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती राजस्थान 2023 के लिए जारी किये गये पदों का विवरण विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है । Details of posts released for Rajasthan in Indian Postal Department Recruitment 2023

वर्गपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग825
अन्य पिछड़ा वर्ग164
अनुसूचित जाति247
अनुसूचित जनजाति226
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग174
PWDA20
PWDB13
PWDC10
PWDDE05
कुल पद1684

Dak Vibhag Ki Salary Kitni Hai

हम अक्सर ये सवाल नेट पर सर्च करते है की ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी कितनी होती है या पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है अथवा पोस्ट मास्टर की सैलरी कितनी होती है इन्ही सवालों का जवाब आपको नीचे की टेबल में देख सकते है ।

कैटेगरीTRCA स्लैब
ब्रांच पोस्ट मास्टर12000 – 29380/- रूपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर10000 – 24470/- रूपये
डाक सेवक10000 – 24470/- रूपये

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती आवेदन शुल्क

India Post GDS Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड) से कर सकते है जो की वर्गवार इस प्रकार निर्धारित है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100/- रूपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / विकलांगकी शुल्क नही

भारतीय डाक विभाग भर्ती में चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में चयन (Selection Process) के लिए डिपार्टमेंट द्वारा नीचे दी गई स्टेज का आयोजन करेगा, आप इनका ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लें ।

10वीं कक्षा के अंको के आधार पर शोर्टलिस्ट किया जायेगा । उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर मेडिकल चैक अप किया जायेगा उसके बाद में नियुक्ति प्रदान की जायेगी ।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

आवेदक ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के लिए सबसे पहले GDS की ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जायें ।

यहाँ आपको सबसे पहले Official Notification का अवलोकन कर लेना है ।

आगे आप Apply Online के विकल्प पर क्लिक कर अपना फॉर्म ऑपन कर लें ।

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर कर Next बटन पर क्लिक कर दें ।

नये पेज पर आपको मांगे गये सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो अपलोड कर देनी है ।

Application Fees के कॉलम में आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

अब भरे हुआ हुए फॉर्म का अवलोकन कर लें तथा सबमिट बटन पट क्लिक कर आवेदन पत्र को पूर्ण कर दें ।

इस तरह आपका फॉर्म इस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Indian Post Office Recruitment 2023 Faq

प्रश्न 1. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2023 से से शुरू हो जायेंगे तथा GDS Recruitment 2023 last date 15 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 2. ग्रामीण डाक सेवक की योग्यता क्या है?

उत्तर. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त बोर्ड / ऑपन बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

प्रश्न 3. डाक विभाग का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

उत्तर. डाक विभाग में फॉर्म भरने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें तथा वहां Apply online के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन पत्र खोलें तथा उसमें सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । इसके बाद शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें । इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दें ।

प्रश्न 4. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में कितने पदों की रिक्ति जारी की गई है ?

उत्तर. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में 40889 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है ।

Shere this :

10 thoughts on “डाक विभाग जॉब पाने के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में आवेदन करें, 40889 पदों पर 10वीं पास का बिना परीक्षा चयन”

Leave a Comment