इंडियन एयर फोर्स वेकेंसी 2021: भारतीय वायुसेना ने Indian Air Force Latest Notification 2021 के तहत Civilian Job in Indian Air Force के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह नोटिफिकेशन Group C Civilian के 257 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 20 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन आप Advertisement से लेकर 30 दिनों तक कर सकतें है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/ है ।
Indian Air Force Civilian Vacancy 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी पास / ग्रेजुएशन / मेट्रिकुलेशन / आईटीआई निर्धारित की गई है । और अभ्यर्थी को ड्राइविंग का नॉलेज होना आवश्यक है । इस भर्ती में आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी आवश्यक है । इस वेकेंसी में मल्टी टास्किंग स्टाफ ,मैस स्टाफ ,एलडीसी, टाइपिस्ट , स्टेनोग्राफर इत्यादि के पद शामिल है ।
इस भर्ती में चयन के लिए वायुसेना द्वारा अभ्यर्थियों के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा । चयनित उम्मीदवारों को Indian Air Force Salary Per Month ग्रेड पेय लेवल -18000/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें , Air Force Qualification in India ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा , अधिकारिक विज्ञापन ,Indian Air Force Airmen Salary Per Month आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
पद विवरण इंडियन एयर फोर्स वेकेंसी 2021
इंडियन एयरफ़ोर्स ने ग्रुप सी में सिविलियन के खाली पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों में स्टोर कीपर , आया/ सहायक,कारपेंटर ,कुक आदि के 257 पद शामिल है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 70 |
हाउस कीपिंग स्टाफ | 43 |
मैस स्टाफ | 49 |
एलडीसी | 11 |
क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट | 02 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड II | 03 |
स्टोर (Superintendent) | 03 |
स्टोर कीपर | 03 |
धोबी | 07 |
आया/वार्ड सहायिका | – |
कारपेंटर | 02 |
पेंटर | 04 |
वल्कनाइज़र | 02 |
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर | 09 |
कुक (साधारण ग्रेड) | 41 |
फायरमैन | 08 |
कुल पद | 257 |

Indian Air Force Group C Civilian Recruiment 2021 Educational Qualifications
इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है । इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ,हाउस कीपिंग स्टाफ,मैस स्टाफ के लिए मेट्रिकुलेशन निर्धारित है । तथा एलडीसी,क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट,स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 12वी कक्षा पास होनी चाहिए तथा टाइपिंग नॉलेज होनी आवश्यक है । स्टोर सुपरिडेंट के लिए ग्रेजुएशन की हुई हो तथा स्टोर कीपर के लिए 12वी पास और धोबी और आया के लिए 12वी पास कारपेंटर और पेंटर में अप्लाई के लिए 12वी पास तथा आईटीआई की हुई हो । वल्कनाइज़र के लिए मेट्रिकुलेशन तथा सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के लिए मेट्रीकुलेशन तथा ड्राइविंग का नॉलेज होना आवश्यक है । कुक (साधारण ग्रेड) के लिए मेट्रीकुलेशन तथा सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो फायरमैन के लिए मेट्रीकुलेशन की हुई हो तथा अनुभव हो ।
Indian Air Force Vacancy 2021 Age Limit, Salary
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निमान्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी | 3 वर्ष |
एससी/एसटी | 5 वर्ष |
एक्स. सर्विसमैन | सर्विस से लेकर |
Indian Air Force Group C Civilian vacancy 2021 Selection Process
इस भर्ती में अभियर्थियों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । इसमें सामान्य ज्ञान , रीजनिंग , गणित इत्यादि के सवाल पूछे जायेंगे तथा इसमें मेरिट में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / फिजिकल फिटनेस टेस्ट ,के लिए बुलाया जायेगा और बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा ।
Indian Air Force Vacancy official Notification PDF File Download Here
इंडियन एयर फोर्स वेकेंसी 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianairforce.nic.in से या स्वयं एक प्रारूप तेयार कर उसमें अपना नाम ,पता ,शैक्षणिक योग्यता, जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहें है उसकी जानकारी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर कर तथा 10 रूपये का पोस्टल ऑर्डर उसके साथ सलंग्न कर इस भर्ती के निर्धारित पते पर भेज दे । यह आवेदन इस भर्ती के निर्धारित समय में पहुंच जाना चाहिए । बाद में पहुंचे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु आप इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का एक बार अवलोकन अवश्य कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस इंडियन एयर फोर्स वेकेंसी 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।