Indian Air Force Civilian Bharti 2021:भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी सिविलियन के कुल 1515 पदों भर्ती

Indian Air Force Civilian Bharti 2021: भारतीय वायु सेना ने IAF Group C Civilian Bharti 2021 के तहत Vayu Sena Group C Civilian vacancy 2021एयर की एक अधिसूचना जारी की है । इसमें ग्रुप सी सिविलियन के कुल 1515 पदों भर्ती की जा रही है । इंडियन एयरफ़ोर्स भर्ती 2021 में आवेदन दिनाकं Advertisement दिनाकं 3 अप्रेल व 9 अप्रेल 2021 से शुरु हो चुके है तथा 30 दिनों तक आप इसमें आवेदन कर सकतें है ।

इन पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है । Bhartiya Vayu Sena Civilian Bharti 2021 में अप्लाई करने के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा , अधिकारिक विज्ञापन आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

अलवर आर्मी भर्ती 2021:सोल्जर जनरल ड्यूटी,टेक्निकल,ट्रेड्समैन की भर्ती, आवेदन शुरू

Post Details and Educational Qualification Indian Air Force Civilian Bharti 2021

इंडियन एयरफ़ोर्स ने अपने विभाग में खाली हुए सीनियर कम्प्यूटर ऑपरेटर, एलडीसी, हिंदी टाइपिस्ट,स्टोरकीपर, कारपेंटर , फायर इंजन ड्राइवर इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें आवेदन कर सकतें है । पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पदनामरिक्तियों की संख्या
मल्टी टास्किंग स्टाफ404
हाउस कीपिंग स्टाफ (Female सफाईकर्मी)345
मेस स्टाफ190
कुक124
सुपरिडेंट स्टोर66
एलडीसी53
सिविलियन मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर49
फायरमेन42
स्टेनोग्राफर ग्रेड II39
कारपेंटर31
पेंटर27
आया24
लोंड्रीमेन24
ट्रेड्समेन मेट23
स्टोर कीपर15
हिंदी टाइपिस्ट12
फिटर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट12
वल्कनाइज़र7
टेलर7
फायर इंजन ड्राइवर4
कॉपर स्मिथ एंड शीट मेटल वर्कर3
सीनियर कम्प्यूटर ऑपरेटर2
लेदर वर्कर2
टिन स्मिथ1
टर्नर1
वायरलेस ऑपरेटर मेकेनिक -HSW Gd-II (WOM HSW)1
Indian Air Force Civilian Bharti 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है-

  • सिविलियन मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर/ कुक/ आया/ हाउस कीपिंग स्टाफ/ मल्टी टास्किंग स्टाफ/ वल्कनाइज़र/ फायरमेन/ फायर इंजन ड्राइवर/ ट्रेड्समेन मेट- के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मेट्रिकुलेशन की हुई होनी आवश्यक है तथा अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
  • पेंटर/ कारपेंटर/ टेलर/ टिन स्मिथ/ कॉपर स्मिथ एंड शीट मेटल वर्कर/ फिटर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट/ लेदर वर्कर/ टर्नर/ वायरलेस ऑपरेटर मेकेनिक- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10वी कक्षा पास की हुई होनी चाहिए तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है ।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II/ एलडीसी/ हिंदी टाइपिस्ट/ स्टोर कीपर- के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की – 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा टाइपिंग का नॉलेज होना आवश्यक है ।
  • सीनियर कम्प्यूटर ऑपरेटर/ सुपरिडेंट स्टोर- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की सम्बन्धित विषय से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । अभ्यर्थियों से अनुरोध है की आवेदन से पहले वे एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आयुसीमा –

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आवेदन से पहले आप एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें । इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

आरक्षित वर्गआयुसीमा में छुट
ओबीसी वर्ग3 वर्ष
एससी/ एसटी5 वर्ष
विकलांग वर्ग10 वर्ष
एक्स. सर्विसमैननियमानुसार

Indian Air Force Civilian Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianairforce.nic.in से या स्वयं एक प्रारूप तेयार कर उसमें अपना नाम ,पता ,शैक्षणिक योग्यता, जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहें है उसकी जानकारी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर कर इस भर्ती के निर्धारित पते पर भेज दे । यह आवेदन इस भर्ती के निर्धारित समय में पहुंच जाना चाहिए । बाद में पहुंचे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु आप इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का एक बार अवलोकन अवश्य कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Air Force Civilian Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment