इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2020: भारतीय वायुसेना ने IAF Bharti 2020 के तहत AFCAT (01/2021) Flying Branch & Ground Duty ब्रांच में 235 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 1 दिसम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 30 दिसम्बर 2020 है । इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी, डिग्री व पीजी डिग्री निर्धारित है ।
Indian Air Force Bharti 2020 में आयुसीमा फ्लाईंग ब्रांच में 20 से 24 साल तथा ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 20 से 26 साल निर्धारित है । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन होंगे तथा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in है ।
Indian Air Force Recruitment 2020-21 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा । इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 56100-177500/- रूपये दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारियां जैसे आवेदन कैसें करें, आवेदन शुल्क, आयुसीमा , Official Notification की PDF File इत्यादि की जानकारी इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
बेसिल भर्ती 2020:फिल्ड टेक्निकल के 8 पदों पर आवेदन शुरू
पद विवरण इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2020
यह भर्ती वायुसेना की विभिन्न ब्रांचो में रिक्त हुए पदों को भरने के लिए जारी की गई है इसके तहत इंडियन एयरफोर्स की फ्लाईंग ब्रांच तथा ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच तथा नॉन टेक्निकल में युवाओं की भर्ती की जा रही है इसमें पदों का विवरण इस प्रकार से है –

पदनाम | ब्रांच | रिक्तियों की संख्या |
AFCAT ENTRY | फ़्लाइंग | 69 |
AFCAT ENTRY | ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल | 96 |
AFCAT ENTRY | ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल | 70 |
कुल पद | – | 235 |
Indian Air Force Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 गणित व फिजिक्स विषय से पास की हुई होनी चाहिए तथा इन दोनों सब्जेक्टो में 50%-50% अंक हासिल किये हुए होने आवश्यक है ।
स्नातक की डिग्री किये हुए अभ्यर्थी भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते है तथा BE/ B Tech डिग्रीधारी भी भी आवेदन कर सकतें है ।
अथवा Associate Membership of the Institution of Engineers के सेक्शन A & B के एग्जाम को क्लीयर किये हुए उम्मीदवार भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते है ।
सम्बन्धित विषयों से डिग्री या पीजी डिग्री किये हुए अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य है
Indian Air Force job 2020 में आयुसीमा
इन पदों के तहत आवेदन के लिए अलग अलग ब्रांच के लिए आयुसीमा भी अलग अलग निर्धारित की गई है फ़्लाइंग ब्रांच के लिए आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1998 से 1 जनवरी 2002 के मध्य हुआ होना चाहिए ।
ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच टेक्निकल व नॉन टेक्निकल के लिए आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है यानि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2002 के मध्य हुआ होना चाहिए ।
Indian Air Force application form fees (आवेदन शुल्क)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क रूपये 250/- देय होगा जिसका ऑनलाइन चालान कटेगा तथा एनसीसी विशेष प्रविष्टि के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैं।
इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2020 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा ।

यहाँ जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा तथा पंजीकरण करने के बाद आपको इस इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2020 के आगे की प्रक्रिया करनी होगी जिसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही अपडेट कर देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर समय समय पर विजिट करते रहे