Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 : राजस्थान में वायुसेना भर्ती रैली के तहत ग्रुप एक्स भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस iaf recruitment 2020 भर्ती में एयरमैन ग्रुप एक्स टेक्निकल ट्रेड के पदों पर भर्ती की जाएंगी । इस भर्ती में अविवाहित भारतीय पुरुषो से आवेदन आमंत्रित है । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 10 वी एंव 12वी कक्षा रखी गई है । 12 वी कक्षा मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश के साथ पास होनी चाहिए तथा इसी कक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जित किय हुए होने चाहिए ।
इस Bhartiya Vayu Sena Bharti (IAF Rally) 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के मध्य हुआ होना चाहिए । अगर आप इन सभी निर्धारित योग्यताओं में पात्रता रखते है तो आप इस भर्ती में 27 सितम्बर 2020 सुबह 11 बजे से लेकर 28 सितम्बर 2020 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन 9 अक्टूबर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा । इस भारतीय वायुसेना भर्ती रैली राजस्थान 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021
Highlights of Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020
विभाग | भारतीय वायु सैना |
विज्ञापन संख्या | 01/2021 |
पदनाम | एयरमैन |
आवेदन दिनाकं | 27 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , शारीरिक परीक्षा , मेडिकल |
ऑफिसियल वेबसाइट | airmenselection.cdac.in |

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए ग्रुप Trade X ’ट्रेडों के लिए (शिक्षा प्रशिक्षक व्यापार को छोड़कर) इंटरमीडिएट 10 + 2 गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हुई होनी आवश्यक है ।
- एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, समग्र कुल में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा या इंटरमीडिएट में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ। मैट्रिकुलेशन यदि अंग्रेजी डिप्लोमा में विषय नहीं है। संक्षिप्त जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें ।
Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच हुआ होना चाहिए ।
- आरक्षित वर्ग को छुट अभी प्रदान नही की गई है ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले ।
Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में वेतनमान
पदनाम | वेतन / ट्रेनिंग के दोरान/ माह | वेतन/ ट्रेनिंग के बाद/ माह |
एयरमैन ग्रुप एक्स टेक्निकल | 14,600/- | 33,100/- |
Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- शारीरिक परिक्षण (Physical examination)
- चिकित्सा परीक्षण (medical examination)
- अंतिम परिणाम (Final result)
Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- 10वी मार्कशीट
- 12वी मार्कशीट
- मूल निवास
- फोटो
राजस्थान वायुसेना भर्ती रैली 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 आवेदन कैसे करें
- इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आपको सबसे इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in जाना है ।
- वहां पर आपको अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी एकदम सही से भर देनी है तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो भी लगा देनी है ।
- इसके बाद फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
- विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
राजस्थान वायुसेना भर्ती रैली से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में भर्ती केंद्र कोनसा है ?
उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में भर्ती केंद्र जोधपुर है ।
प्रश्न 2: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आवेदन दिनाकं क्या है ?
उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आवेदन दिनाकं 27 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक है ।
प्रश्न 3: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में लिखित परीक्षा की दिनाकं क्या रखी गई है ?
उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में लिखित परीक्षा की दिनाकं 9 अक्टूबर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 तक रखी गई ।
Jankari ke liye thanks