भारतीय वायुसेना भर्ती रैली राजस्थान 2020|Rajasthan Airforce Recruirtment apply online

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 : राजस्थान में वायुसेना भर्ती रैली के तहत ग्रुप एक्स भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस iaf recruitment 2020 भर्ती में एयरमैन ग्रुप एक्स टेक्निकल ट्रेड के पदों पर भर्ती की जाएंगी । इस भर्ती में अविवाहित भारतीय पुरुषो से आवेदन आमंत्रित है । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 10 वी एंव 12वी कक्षा रखी गई है । 12 वी कक्षा मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश के साथ पास होनी चाहिए तथा इसी कक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जित किय हुए होने चाहिए ।

Table of Contents

इस Bhartiya Vayu Sena Bharti (IAF Rally) 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के मध्य हुआ होना चाहिए । अगर आप इन सभी निर्धारित योग्यताओं में पात्रता रखते है तो आप इस भर्ती में 27 सितम्बर 2020 सुबह 11 बजे से लेकर 28 सितम्बर 2020 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन  9 अक्टूबर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा । इस भारतीय वायुसेना भर्ती रैली राजस्थान 2020 भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021

Highlights of Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020

विभागभारतीय वायु सैना
विज्ञापन संख्या01/2021
पदनामएयरमैन
आवेदन दिनाकं27 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , शारीरिक परीक्षा , मेडिकल
ऑफिसियल वेबसाइटairmenselection.cdac.in
वायुसेना भर्ती रैली राजस्थान : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए ग्रुप Trade X ’ट्रेडों के लिए (शिक्षा प्रशिक्षक व्यापार को छोड़कर) इंटरमीडिएट 10 + 2 गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हुई होनी आवश्यक है ।
  • एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, समग्र कुल में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा या इंटरमीडिएट में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ। मैट्रिकुलेशन यदि अंग्रेजी डिप्लोमा में विषय नहीं है। संक्षिप्त जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें ।

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आयुसीमा

  • इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच हुआ होना चाहिए ।
  • आरक्षित वर्ग को छुट अभी प्रदान नही की गई है ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले ।

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में वेतनमान

पदनामवेतन / ट्रेनिंग के दोरान/ माहवेतन/ ट्रेनिंग के बाद/ माह
एयरमैन ग्रुप एक्स टेक्निकल14,600/-33,100/-

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • शारीरिक परिक्षण (Physical examination)
  • चिकित्सा परीक्षण (medical examination)
  • अंतिम परिणाम (Final result)

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • मूल निवास
  • फोटो

राजस्थान वायुसेना भर्ती रैली 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 आवेदन कैसे करें

  • इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आपको सबसे इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in जाना है ।
  • वहां पर आपको अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी एकदम सही से भर देनी है तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो भी लगा देनी है ।
  • इसके बाद फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
  • विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।

राजस्थान वायुसेना भर्ती रैली से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में भर्ती केंद्र कोनसा है ?

उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में भर्ती केंद्र जोधपुर है ।

प्रश्न 2: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आवेदन दिनाकं क्या है ?

उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में आवेदन दिनाकं 27 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक है ।

प्रश्न 3: Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में लिखित परीक्षा की दिनाकं क्या रखी गई है ?

उत्तर : Indian Air Force Recruitment (Rajasthan) 2020 में लिखित परीक्षा की दिनाकं 9 अक्टूबर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 तक रखी गई ।

Shere this :

1 thought on “भारतीय वायुसेना भर्ती रैली राजस्थान 2020|Rajasthan Airforce Recruirtment apply online”

Leave a Comment