इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021: X एंड Y ग्रुप ट्रेड्स एयरमैन के पद पर आवेदन करें

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021: भारतीय वायुसेना ने IAF Job Vacancy 2021 के तहत ग्रुप X और Y में ट्रेड्स एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । IAF X Group में टेक्निकल डिप्लोमा या डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र है । इसमें आवेदन दिनाकं 22 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी 2021 है । इसमें ऑनलाइन परीक्षा 18 अप्रेल 2021 से शुरू होकर 22 अप्रेल 2021 तक चलेगी ।

X And Y Group Air Force आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है तथा अभ्यर्थी का जन्म 16 जनवरी 2001 से 29 दिसंबर 2004 के बीच हुआ होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें ।

IAF X And Y Group में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा तथा बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,एयर फोर्स एक्स वाई ग्रुप भर्ती 2021 Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,IAF एयरमेन XY ग्रुप अधिसूचना 2021 की PDF File Indian Air Force Vacancy 2020 in Hindi आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021: रिलीजियस टीचर के 194 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ध्यान रहे की इस भर्ती में आवेदन 22 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तो अंतिम तिथि का इन्तजार न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर दें । भारतीय वायुसेना की इस भर्ती में महत्वपूर्ण जो तारीखें रहने वाली उनका विवरण निम्नानुसार है –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनाकं22 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि7 फरवरी 2021
परीक्षा शुरू होने की तिथि18 अप्रेल 2021 से शुरू होकर 22 अप्रेल 2021 तक
पीएसएल के प्रकाशन की तिथि31 अक्टूबर 2021
नामांकन सूची के प्रकाशन की तिथि10 दिसंबर 2021

इंडियन एयरफोर्स एक्सवाई ग्रुप भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

  • ग्रुप X – में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कम से कम 50% अंको के साथ तथा और अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने आवश्यक है । और किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया हुआ हो ।
  • Y ग्रुप – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% अंको से पास की हुई होनी आवश्यक है तथा अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने आवश्यक है ।
  • ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड – में आवेदन के लिए 10+2 कक्षा भौतिकी , रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ कम से कम 50% अंको साथ पास होनी आवश्यक है तथा अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए ।

Indian Air Force XY Group Recruitment 2021 में आयुसीमा

  • भारतीय वायुसेना भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है तथा अभ्यर्थी का जन्म 16 जनवरी 2001 से 29 दिसंबर 2004 के बीच हुआ होना चाहिए । आयु की गणना 8 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जाएगी ।

IAF Vacancy 2021 में आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / के द्वारा भी कर सकतें है । इस बहती में आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए समान है जो की रूपये 250/- निर्धारित किया गया है ।

Recruitment in Indian Air Force 2021 में आवश्यक दस्तावेज

  • 10+2 मार्कशीट
  • 10वी कक्षा मार्कशीट
  • डिप्लोमा या डिग्री दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • साइन
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • आधार कार्ड
  • इमेल आईडी

इंडियन एयर फ़ोर्स रिक्रूटमेंट 2021 में शारीरिक दक्षता परीक्षण

Airforce X And Y Group Recruitment 2021 Physical efficiency test (PFT) लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थीयों का लिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गमाप
ऊंचाई152.5 सेमी.
सीनाफुलावट- 5 सेमी.
वजनहाईट और आयु के हिसाब । (ATS के लिए के लिए कम से कम 55 किलोग्राम)
दौड़1.6 किलोमीटर की दौड़ , समय -06 मिनिट 30 सेकंड
पुश-अप10
उठक बैठक10
स्क्वाट्स20

Indian Air Force Recruitment official Notification PDF File Download Here

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

IAF Apply online 2021 के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in जाना होगा । यहाँ जाने पर आपको पंजीकरण कॉलम मिलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021

पंजीकरण करने के बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकरी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है और फॉर्म submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment