जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021:Sepoy D’ Pharma apply online

जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021: भारतीय सेना Army Recruiting Office, Jabalpur (मध्यप्रदेश) ने जबलपुर इंडियन आर्मी ओपन रैली भर्ती 2021 के तहत D’ Pharma वर्ग में Sepoy(Pharma) भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 24 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 है । यह आर्मी रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास मध्यप्रदेश में आयोजित की जाएगी । इस भर्ती में मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी भाग ले सकतें है ।

इस भर्ती के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की इमेल आईडी पर 6 मार्च 2021 से लेकर 19 मार्च 2021 तक भेज दिये जायेंगे । ARMY RECRUITMENT RALLY Jabalpur में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास होनी आवश्यक है तथा D ‘फार्मा कोर्स या डिप्लोमा कम से कम 55% अंको के साथ किया हुआ होना चाहिए । इस Indian Army Rally Bharti 2021 MP Jabalpur में आयुसीमा कम से कम 19 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है ।

इस भर्ती में चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट ,लिखित परीक्षा , तथा मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा तथा बाद में मेरिट जारी की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification PDF FileArmy Bharti Jabalpur 2021 Admit CardJabalpur Rally Bharti Syllabus ,आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021:पद 4000, आवेदन करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021

इस भर्ती की कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है Jabalpur Army Bharti Date का विवरण निम्नान्नुसार है –

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 जनवरी 2021
  • आवेदन बंद होने की तिथि – 5 मार्च 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 6 मार्च 2021 से लेकर 19 मार्च 2021 तक
  • रैली आयोजित होने की तिथि – 20 मार्च 2021
  • रैली समाप्त होने की तिथि- 30 मार्च 2021
जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021

Jabalpur Army Rally 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा राज्य द्वारा पंजीकृत फार्मेसी परिषद या फार्मेसी परिषद भारत द्वारा पंजीकृत संस्थान से D’ Pharma कोर्स कम से कम 55% अंको के साथ किया हुआ होना आवश्यक है । अथवा राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी परिषद भारत द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान ‘B’Pharma कोर्स कम से कम 50% अंको के साथ किया हुआ होना आवश्यक है ।

Indian Army Bharti Jabalpur 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में अभ्यर्थी की आयु कम से कम 19 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है यानी अभ्यर्थी का जन्म सन 01 अक्टूबर 1995 से 01 अक्टूबर 2001 के मध्य हुआ होना आवश्यक है ।

Indian Army Bharti Jabalpur Physical standard test

इस भर्ती में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जायेगा इसे पास करने वाले अभ्यर्थी ही आगे के लिए पात्र होंगे इस शारीरिक दक्षता परीक्षण का विवरण निम्नानुसार है –

  • सीना नाप -77 सेमी. , फुलावट – 5 सेमी.
  • ऊंचाई नाप – 167 सेमी.
  • वजन माप – 50 किलोग्राम
  • दोड़ – 1600 मीटर, निर्धारित समय – 5 मिनिट 30 सेकेण्ड में दोड़ पूरी करने वालों को 60 अंक दिए जायेंगे । तथा 5 मिनिट 31 सेकेण्ड तथा 5 मिनिट 45 सेकेण्ड में दोड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 48 अंक दिये जायेंगे ।
जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021

ARMY RECRUITMENT RALLY Jabalpur official Notification PDF File Download Here

जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा

  • वहां जाने के बाद आपको एक केप्चा कॉलम मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पृष्ठ खुलेगा ।
  • वो पेज इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ होगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ और खुलेगा ।
  • उस पेज में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment