Indian Army GD Women’s Recruitment 2021: भारतीय सेना ने Indian Army Women Soldier Vacancy 2021 के लिए Indian Army Women Recruitment 2021 Notification जारी किया है । महिला इंडियन आर्मी भर्ती 2021 के द्वारा भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह भर्ती शुरू की गई है । Women Military Police Soldier GD Vacancy 2021 में महिला मिल्ट्री पुलिस में सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला ) के 100 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । यह सेना भर्ती रैलियां अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में आयोजित करने की योजना है।
Indian Army Female Vacancy 2021 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 6 जून 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 निर्धारित है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) 10वी कक्षा पास की हुई हो तथा आयु 17 ½ वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
महिला सेना भर्ती 2021 में चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट , मेडिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा का आयोजन भारतीय सेना द्वारा किया जायेगा तथा बाद में नियुक्ति दी जाएगी । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for women military police Vacancy 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Educational qualification in Indian Army GD Women’s Recruitment 2021
Education qualification required for Indian Army Soldier General Duty Women Military Police के तहत इसमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा 45% अंको के साथ पास की हुई हो तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक हो या ग्रेडिंग सिस्टम में C2 ग्रेड हो ।

महिला सैन्य पुलिस भर्ती 2021 में आयुसीमा –
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 17 ½ वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 21 वर्ष उपर नही होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के मध्य हुआ होना आवश्यक है ।
Women Military Police Soldier GD Vacancy 2021 Physical Fitness Test
दोड़ (Race)-
1600 मीटर – 7 मिनिट 30 सैकेंड
लंबी कूद (long jump)- 10 फिट
ऊँची कूद (high jump)– 3 फिट
Indian Army Women GD Soldier Recruitment official Notification PDF file Download Here
How To Apply Indian Army GD Women’s Recruitment 2021
स्टेप 1. इस भर्ती में आवेदन करने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप निचे के कॉलम में दे रहे है जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें –
स्टेप 2. इन पदों पर आवेदन हेतु आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको जाने के बाद आपको यहाँ केप्चा मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पृष्ठ खुलेगा ।
Step 3. इस पृष्ठ पर एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ और खुलेगा । उस पृष्ठ में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही पंजीकृत है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
स्टेप 4 New Register पर क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
Step 5. पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Army GD Women’s Recruitment 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।