Indian Army Vacancy 2022 : भारतीय सेना अगले 4 महीने में 45 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है । जी हा दोस्तो इंडियन आर्मी में 45 हजार से ज्यादा पद खाली होने के कारण अगले कुछ माह में कम से कम 2 दर्जन से अधिक रैलीयां आयोजित करने जा रही है । सितंबर तक लगभग 14 राज्यों में 17 के करीब वेकेंसी निकाली जा रही है ।
इनमे अकेले राजस्थान में 9 भर्ती आयोजित की जायेगी , खास बात यह है की इनमे से 7 रैली तो इसी साल शुरू कर दी जायेगी. आपको बता दें की सेना अभी तक 45 हजार 630 के आसपास पद खाली है. जिनमें से 7 हजार पद तो ऑफिसर के रिक्त है और अभी और भी कर्मचारी रिटायरमेंट के करीब है , जिसकी वजह से और भी पद खाली हो जायेंगे ।
इन पदों को भरने के लिए बड़े स्तर पर भारतीय सेना विभिन्न राज्यों में वेकेंसी आयोजित करने जा रही है. देश में इंडियन आर्मी के कुल 13 जोनल भर्ती कार्यालय (ZRO) है तथा 63 एरिया रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) है जिनके माध्यम से इन भर्तियों को सफल बनाया जायेगा ।

राजस्थान में Indian Army भर्ती की शुरुआत नागौर जिले से की की जानी थी लेकिन अग्निवीर स्कीम के कारण अब शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है । अब नागौर आर्मी भर्ती 2022 का आयोजन 28 नवम्बर से 22 दिसंबर आयोजीय किये जाने की सम्भावना है ।
Indian Army Vacancy 2022
श्रीगंगानगर आर्मी भर्ती 2022 तथा हनुमानगढ़ आर्मी भर्ती 2022 का आयोजन भी इसी साल जल्द ही किए जायेगा । आपको बता दे की प्रत्येक ARO हर भर्ती में लगभग 200 से 300 के बीच सैनिको की भर्ती करता है. इन रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीशियन, एविएशन, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक क्लर्क स्टोरकीपर, सैनिक ट्रेड्समेन सहित लगभग 11 केटेगरी में भर्ती की जाती है ।
अब Indian Army द्वारा अग्निवीर स्कीम अमल में लाने के कारण नये सिरे से नये प्रारूप में इन भर्तियों की योजना तैयार कर सैनिको की भर्ती की जा रही है । अब अग्निवीर में चयनित उम्मीदवारों को 4 साल के लिए सर्विस करनी होगी तथा इसके बाद उन्हें स्वनिधि पैकेज देकर रिटायर कर दिया जायेगा ताकि वे अपने रोजगार के कार्य कर सकें । लेकिन 25% सैनिक जो कुशल होंगे उन्हें Indian Army द्वारा नियमित कर दिया जायेगा ।
2 thoughts on “Indian Army में अगले 4 महीने में होगी 45000 पदों पर भर्ती, यहाँ जल्दी से देखें पूरी जानकारी”