अलवर आर्मी भर्ती 2021: भारतीय सेना अलवर मुख्यालय में अलवर सेना भर्ती 2021 के तहत सेना भर्ती अलवर 2021 आयोजित करने जा रहा है ,Indian Army Alwar Bharti 2021 के लिए अधिसूचना व Alwar Army Bharti 2021 Date GD के लिए जारी कर चुकी है । यह भर्ती सिर्फ भरतपुर ,करौली,धौलपुर, सवाईमाधोपुर,अलवर, और दौसा जिले के अभियर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है । Alwar Army Bharti 2021 online Form अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है ।
Alwar ARO Bharti 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी,10वी,12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । तथा आयुसीमा कम से कम 17.5 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है । तथा 17.5 वर्ष वर्ष 21 वर्ष होनी आवश्यक है । ये अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है ।
Alwar Army Rally Recruitment 2021 में चयन के लिए सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical efficiency test) का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में मेडिकल टेस्ट होगा तथा उसके बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी । तथा उसके बाद सभी अंको को मिला कर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 में आवेदन करनें पूर्व आवेदक इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,Alwar Army Vacancy 2021 Eligibility,आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Read Also-उत्तरप्रदेश पुलिस एसआई भर्ती 2021: दरोगा के 9534 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021
पद विवरण अलवर आर्मी भर्ती 2021
भारतीय सेना (Indian Army) ने आर्मी भर्ती मुख्यालय अलवर में सेना भर्ती रेली आयोजित करने के लिए योग्य अभ्यर्थीयों से Army Bharti Alwar 2021 आवेदन आमंत्रित किये है । इच्छुक अभ्यर्थी इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 की अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (Soldier General Duty), सैनिक टेक्निकल, सैनिक ट्रेड्समैन, तथा हाउस कीपर मैस कीपर के पदों पर भर्ती की जाएगी । इसमें ट्रेड्समैन अभ्यर्थी केवल एक ही श्रेणी में आवेदन कर सकतें है ,उन्हें केवल इसी श्रेणी में चयन का मोका दिया जायेगा ।

Alwar Army Recruitment 2021 Age limit, Educational Qualification
इस Indian Army Bharti 2021 Alwar में चयन के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग है आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती में आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता का रहने वाली है इसका विस्तृत विवरण निम्नान्नुसार है –
पदनाम | आयुसीमा | इन तारीखों के बीच जन्म हुआ हो | शैक्षणिक योग्यता |
सोल्जर जनरल ड्यूटी | 17.5 वर्ष से 21 वर्ष | 1अक्टूबर2000 से1अप्रेल 2004 | 10वी कक्षा पास हो तथा कम से कम 45% अंक हो ग्रेडिंग सिस्टम में कम से कम प्रत्येक विषय D ग्रेड से पास हो |
सोल्जर टेक्निकल | 17.5 वर्ष से 23 वर्ष | 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रेल 2004 | 12वी कक्षा भोतिक विज्ञानं ,रसायन विज्ञानं ,गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50% अंको के साथ पास हो तथा प्रत्येक विषय में 40% अंक हो |
सैनिक ट्रेड्समैन 10th | 17.5 वर्ष से 23 वर्ष | 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रेल 2004 | 10वी कक्षा पास तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक हासिल हो |
सैनिक ट्रेड्समैन 8th | 17.5 वर्ष से 23 वर्ष | 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रेल 2004 | 8वी कक्षा पास तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक हासिल हो |
ARO Alwar Army Raily Recruitment 2021 में शारीरिक दक्षता परीक्षण में दोड़,समय,अंक
इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जायेगा जिसमें होने वाली दोड़, तथा एनी मापदंड का विवरण निम्नानुसार है –
दुरी | लगने वाला समय | निर्धारित अंक |
1600 मीटर | 5 मिनिट 30 सैकेंड में दोड़ करने वाले | 60 |
1600 मीटर | 5 मिनिट 45 सैकिंड में दोड़ करने वाले | 48 |

Indian Army Recruitment Rally Alwar 2021 में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- 8वी , 10वी , 12वी की अंकतालिका
- मूल निवास
- जाति प्रमाण पत्र ( 6 माह से अधिक पुराना ना हो )
- खेल से सम्बन्धित दस्तावेज अगर है तो
- इमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Indian Army official Notification 2021 PDF File Download Here
अलवर आर्मी भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 14 मई 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2021 निर्धारित की गई है ।
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
- वहां जाने के बाद आपको एक केप्चा कॉलम मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पेज खुलेगा ।
- वो पेज इस वेबसाइट का मुख्य पेज होगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।
- उस पेज में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
- क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस अलवर आर्मी भर्ती 2021 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
जोधपुर जिले में होने वाली भर्ती का कोई समाचार है तो बताये जरुर
कोई अपडेट नही है अभी तक