Indian Army Recruitment Rally Hisar: भारतीय सेना में भर्ती के लिए Army Recruitment Office Hisar ने एक अधिसुचना जारी की है । यह अधिसुचना hisar army bharti 2020 में सैनिक ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वी तथा 10वी कक्षा पास होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अर्जित किये हुए होने चाहिए ।
इस आर्मी भर्ती रैली हिसार 2020 में आवेदन के लिए आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है । इस भर्ती में हरियाणा के जींद, सिरसा, फतेहाबाद, तथा हिसार जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकते है । यह भर्ती रेवाड़ी के राव तोला राम स्टेडियम (हरियाणा ) में 2 दिसम्बर 2020 से 12 दिसम्बर 2020 तक आयोजित की जाएगी ।
इस Indian Army Recruitment Rally Hisar भर्ती में भाग लेने के लिए आप indian army official site से ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर 2020 से 16 नवम्बर 2020 तक कर सकतें है । indian army join करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
हरियाणा परिवहन विभाग में ट्रेड अपरेंटिस के 64 पदों पर भर्ती
Indian Army Recruitment Rally Hisar शारीरिक दक्षता व आयुसीमा
पदनाम | आयुसीमा | इन तारीखों के मध्य जन्म | ऊंचाई | वजन | सीना |
सोल्जर ट्रेड्समैन शेफ, ड्रेसर, प्रबंधक, वाशरमैन,टैलर,सपोर्ट स्टाफ | 17.5 से 23 साल | 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 | 170 सेमी. | 50 KG. | 77 सेमी.(फुलावट-5 सेमी.) |
सोल्जर ट्रेड्समैन हाउस कीपर | 17.5 से 23 साल | 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003 | 170 सेमी. | 50 KG. | 77 सेमी.(फुलावट-5 सेमी.) |
Indian Army Recruitment Rally Hisar में शारीरिक दक्षता परीक्षा में छुट वाले वर्ग
वर्ग | ऊंचाई में छुट | सीने में छुट | वजन में छुट |
सर्विसमैन / भूतपूर्व सैनिक / युद्ध विधवाओं के संतान / पूर्व सैनिकों की विधवाएँ। | 2 सेमी | 1 सेमी. | 02 किलो |
एक युद्ध विधवा का दत्तक पुत्र / दामाद को गोद लिया, यदि उसका कोई पुत्र नहीं है कानूनी रूप से गोद लिया बेटा / | 2 सेमी. | 1 सेमी. | 02 किलो |
उत्कृष्ट खिलाड़ी | 2 सेमी. | 3 सेमी. | 05 किलो |
Indian Army Recruitment Rally Hisar में शैक्षणिक योग्यता
- सोल्जर ट्रेड्समैन शेफ, ड्रेसर, प्रबंधक, वाशरमैन,टैलर,सपोर्ट स्टाफ- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा या इसके समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता हासिल की हुई होनी चाहिए ।
- और प्रत्येक विषय में 33% अंक अर्जित किये हुए होने चाहिए
- सोल्जर ट्रेड्समैन हाउस कीपर में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी कक्षा पास होनी आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता हासिल की हुई होनी चाहिए ।
- हर विषय में 33% अंक प्राप्त किये हुए होने चाहिए ।
Indian Army Recruitment Rally Hisar में दौड़ समय और अंक
दुरी (Distance) | लगने वाला समय (time) | निर्धारित अंक (fixed number) |
1600 मीटर | 5 मिनिट 30 सैकिंड में दोड़ करने वाले | 60 |
1600 मीटर | 5 मिनिट 45 सैकिंड में दोड़ करने वाले | 48 |
हिसार आर्मी भर्ती 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Indian Army Recruitment Rally Hisar में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नम्बर
- 8वी, 10वी अंकतालिका
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- खेल कूद सम्बन्धित दस्तावेज अगर हो तो
- इमेल आईडी
- फोटो
Indian Army Recruitment Raily Hisar में आवेदन कैसे करें
- इस ARO Hisar Army Bharti 2020 भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
- वहां जाने के बाद आपको एक केप्चा मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे ENTER WEBSITE करना होगा ENTER WEBSITE करते ही आगे नया पेज खुलेगा ।
- वो पेज इस वेबसाइट का मुख्य पेज होगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।
- उस पेज में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
- क्लिक करते ही आगे नया पेज होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Army Recruitment Rally Hisar में अप्लाई हो जायेगा ।