Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 |आर्मी रैली भर्ती जोधपुर 2020 में आज ही आवेदन करें

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020: भारतीय सेना में भर्ती के लिए Army Recruitment Office jodhpur ने एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना जोधपुर आर्मी रैली भर्ती 2020-2021 में सोल्जर जनरल ड्यूटी, टेक्नीशियन, क्लर्क, स्टोर कीपर , तथा ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । सेना भर्ती रैली जोधपुर 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास निर्धारित की गई है ।

तथा आयुसीमा( वैसे तो 17.5 से 23 वर्ष है लेकिन अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित होगी । इस भर्ती में डूंगरपुर, सिरोही, बाँसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जोधपुर (aro jodhpur) जैसलमेर, और नागोर के अभ्यर्थी भाग ले सकते है । आर्मी रैली भर्ती जोधपुर 2020 में ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर 2020 से 24 अक्टूबर 2020 के मध्य कर सकतें है ।

इस ARO Jodhpur Army Rally Bharti 2020 Date 22 नवम्बर 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य (कोरोना महामारी की वजह से कोई निश्चित समय नही ) कभी आयोजित की जा सकती है । indian army join करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

आर्मी भर्ती रैली हिसार 2020 आज ही आवेदन करें

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 शारीरिक दक्षता व आयुसीमा

पदनामआयुसीमाइन तारीखों के मध्य जन्मऊंचाईवजनसीना
सोल्जर जनरल ड्यूटी17.5 से 21 साल1 अक्टूबर 1999 से
1 अप्रेल 2003
170 सेमी.50 KG.77 सेमी.फुलावट-5 सेमी.
सोल्जर टेक्नीशियन17.5 से 23 साल1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003170 सेमी.50 KG.77 सेमी.फुलावट-5 सेमी.
सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर17.5 से 23 साल1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003162 सेमी.50 KG.77 सेमी.फुलावट-5 सेमी.
सोल्जर ट्रेड्समैन शेफ, ड्रेसर,प्रबंधक,लकडहारा,
वाशरमैन,टैलर,सपोर्ट स्टाफ
17.5 से 23 साल1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003170 सेमी.48 KG76 सेमी.फुलावट-5 सेमी.
सोल्जर ट्रेड्समैन( हाउस,मैस कीपर)17.5 से 23 साल1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रेल 2003170 सेमी.48 KG76 सेमी.फुलावट-5 सेमी.

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में शारीरिक दक्षता परीक्षा में छुट वाले वर्ग

वर्गऊंचाई में छुटसीने में छुटवजन में छुट
सर्विसमैन / भूतपूर्व सैनिक / युद्ध विधवाओं के संतान
/ पूर्व सैनिकों की विधवाएँ।
2 सेमी.1 सेमी.02 Kg
एक युद्ध विधवा का दत्तक पुत्र / दामाद को गोद लिया,
यदि उसका कोई पुत्र नहीं है
कानूनी रूप से गोद लिया बेटा /
2 सेमी.1 सेमी.02 Kg
उत्कृष्ट खिलाड़ी2 सेमी.3 सेमी.05 Kg

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • सोल्जर जनरल ड्यूटी- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा 45% अंक के साथ पास होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त किये हुए होने चाहिए ।
  • टेक्नीशियन- पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 12वी कक्षा इंग्लिश, साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स, और मैथ विषय के साथ 50% अंक के साथ पास की हुई होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में 40% अंक प्राप्त किये हुए होने चाहिए ।
  • क्लर्क/स्टोर कीपर- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 12वी कक्षा आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में से किसी एक स्ट्रीम में से तथा 60% अंको के साथ पास की हुई होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में 50% अंक होने आवश्यक है ।
  • सोल्जर ट्रेड्समैन शेफ, ड्रेसर, प्रबंधक, लकडहारा, वाशरमैन, टैलर, सपोर्ट स्टाफ- पद पर आवेदन के लिए 10वी कक्षा पास होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक हासिल किये हुए होने चाहिए ।
  • सोल्जर ट्रेड्समैन ( हाउस,मैस कीपर)- इनके तहत आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वी कक्षा पास होनी चाहिए तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक हासिल किये हुए होने चाहिए ।

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में दौड़ समय और अंक

दुरीलगने वाला समयनिर्धारित अंक
1600 मीटर5 मिनिट 30 सैकेंड में दोड़ करने वाले60
1600 मीटर5 मिनिट 45 सैकिंड में दोड़ करने वाले48

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • 8वी , 10वी , 12वी की अंकतालिका
  • मूल निवास
  • जाति प्रमाण पत्र
  • खेल से सम्बन्धित दस्तावेज अगर है तो
  • इमेल आईडी
  • फोटो

Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में आवेदन कैसे करें

  • इस ARO Jodhpur Army Bharti 2020 भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाने के बाद आपको एक केप्चा कॉलम मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पृष्ठ खुलेगा ।
  • वो पेज इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ होगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ और खुलेगा ।
  • उस पेज में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Indian Army Recruitment Rally Jodhpur 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment