भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021: भारतीय सेना ने रिलीजियस टीचर RRT 91, 92, 93, 94 & 95 Courses (धार्मिक शिक्षक) के 194 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 9 फरवरी 2021 है । Indian Army Religious Teachers Vacancy में अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 34 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1अक्टूबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।
भारतीय सेना धार्मिक शिक्षक भर्ती में शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है तथा सम्बन्धित धर्म/ पंथ / विषय से डिप्लोमा या कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई हो । इन पदों पर आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल http://www.joinindianarmy.nic.in/ है ।
Indian Army Recruitment 2021 में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा । इसमें चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 56100-1,77,500/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,Indian Army Religious Teachers Syllabus ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,रिलीजियस टीचर भर्ती पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
एसएचएस बिहार स्टाफ नर्स भर्ती: पद 4102
पद विवरण भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021
भारतीय सेना में विभिन्न धर्मो के शिक्षको की भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने इस जॉब की सभी पात्रता पूरी करने वाले योग्य उम्मीदवारों से इस भर्ती की निर्धारित अंतिम दिनाकं से पहले आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
पंडित | 171 |
पंडित गोरखा | 09 |
ग्रंथी | 05 |
मौलवी (सुन्नी) | 05 |
मौलवी (शिया) लदाख स्काउट्स के लिए | 01 |
पादरी | 02 |
बोद्ध मांक (महायान) लदाख स्काउट्स के लिए | 01 |
कुल पद | 194 |

भारतीय सेना धार्मिक शिक्षक भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित विषय से डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
- पंडित और पंडित गोरखा – में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की स्नातक के साथ हिन्दू धर्म कर्मकांड में 1 वर्षीय डिप्लोमा के साथ संस्कृत में शास्त्री या संस्कृत में आचार्य किया हुआ होना आवश्यक है ।
- ग्रंथी- सिख पंजाबी धर्म में डिप्लोमा ।
- मौलवी और मौलवी शिया – पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अरबी में मौलवी अलीम या उर्दू में अदीब अलीम किया हुआ होना आवश्यक है तथा मुस्लिम उम्मीदवार होना चाहिए ।
- पादरी- पादरी में डिप्लोमा ।
- बोद्ध मांक- बोद्ध धर्म से डिप्लोमा ।
Indian Army Recruitment official Notification PDF File Download Here
Indian Army Religious Teacher Recruitment में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए करने के लिए आयुसीमा कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 34 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1अक्टूबर 2021 को आधार मान कर की जायेगी यानि अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1987 से 30 सितंबर 1996 के बीच हुआ हो वे अभ्यर्थी ही इसमें अप्लाई कर सकते है ।
Indian Army Vacancy 2021 में चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क , वेतनमान
- इस भर्ती में चयन के सबसे पहले अभ्यथियों के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा तथा मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी ।
- इंडियन आर्मी वेकेंसी में आवेदन के लिए किसी अभ्यर्थी से कोई आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा ।
- चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 56100-1,77,500/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।
भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराना होगा इसके बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है और अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।
इस तरह आपका फॉर्म इस भारतीय सेना शिक्षक भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।