Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020:SSC Technician 56 and SSCW Technician 27 Entry April 2021 भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किये हुए आवेदकों की Short Service Commission (SSC) Technical Course में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना महिला और पुरुषों के 83 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता इंजीनिरिंग डिग्री या बीटेक, या ग्रेजुएट की हुई होनी आवश्यक है ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष तथा नॉन टेक्नीशियन के लिए 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है । इस बढ़ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2020 से लेकर 12 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है । इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 56100-177500/- रूपये दिया जायेगा । इस में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
राजस्थान 15 पारा लीगल वालंटियर की भर्ती 10वी पास आज आवेदन करें
Highlights of Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020
विभाग | भारतीय सेना भर्ती |
विज्ञापन संख्या | 2021 |
पदनाम | टेक्नीशियन |
पदों की संख्या | 83 |
आवेदन दिनाकं | 14 अक्टूबर 2020 से लेकर 12 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | joinindianarmy.nic.in |
Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020 पदवार विवरण
इस भर्ती में पुरुषों के 56 पदों का विवरण निम्नानुसार है –
- सिविल -49, आर्किटेक्चर-1 , बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलोजी-1, मैकेनिकल -15
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स-16, कम्प्यूटर साइंस & कम्प्यूटर टेक्नोलोजी & इन्फोर्मेंसन-47
- इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और Comn / सैटेलाइट संचार-21
- इलेक्ट्रॉनिक्स-3, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव-3, वैमानिकी-5, वैमानिकी-5
- एयरोस्पेस-1, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन-2, ऑटोमोबाइल इंजी.-2, उपकरण-2
- कपड़ा-1, परिवहन इंजीनियरिंग-1
महिला के 27 पदों का विवरण निम्नानुसार है-
- नागरिक-3, आर्किटेक्चर, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी-1, मैकेनिकल-1
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स-2, कम्प्यूटर साइंस & कम्प्यूटर टेक्नोलोजी & इन्फोर्मेंसन-4
- इलेक्ट्रोनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और Comn / सैटेलाइट संचार-2
- वैमानिकी-1
Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
SSC (तकनीशियन) पुरुष और महिला | जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में उत्तीर्ण किया है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। |
रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता जिनकी मृत्यु हो गई है-SSCW (नॉन टेक.) (नॉन यूपीएससी)। | किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट |
SSCW (टेक.) | BE./B.Tech किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में |
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020 में आयुसीमा
- SSC (तकनीशियन) पुरुष और महिला के लिए आयुसीमा -इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 1 अप्रेल 2021 तक 20 से 27 साल के मध्य होनी आवश्यक है (अभ्यर्थी का जन्म 2 अप्रेल 1994 से 1 अप्रेल 2001 मध्य हुआ होना चाहिए ) ।
- SSCW (नॉन टेक.),(नॉन यूपीएससी),SSCW (टेक.) विधवाओं के लिए आयुसीमा – इनके लिए आयुसीमा 1 अप्रेल 2021 तक 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा , वहां जाते ही एक पेज खुलेगा ।
- वहां जाने के बाद आपको एक केप्चा फॉर्म मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली जगह में भरना होगा । तथा उसे इंटर वेबसाइट करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पेज खुलेगा ।
- वो पेज इस वेबसाइट का होम पेज होगा जिसमें एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।
- उस पेज में एक कॉलम बना होगा New Register इस पर क्लिक कीजिये । क्लिक करते ही आगे नया पेज होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और होगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
- पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दें तथा अपना फॉर्म submit कर दें , इस तरह आपका फॉर्म Indian Army Ssc Technical Recruitment 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
नोट – प्रिय दोस्तों हमने इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर बता सकतें है , और दोस्तों इस भर्ती को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी hindi job alert की जानकारी मिल सकें …धन्यवाद