इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने Coast Guard Yantrik Navik Vacancy 2022 के तहत नाविक (सामान्य ड्यूटी),नाविक (घरेलू शाखा) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती हेतु भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की है ।
पद विवरण भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने सैलर (General Duty) तथा सैलर (Domestic Branch) तथा मैकेनिकल के 322 पदों पर भर्ती हेतु भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन (online Application Form) आमंत्रित किये है ।

पदनाम | अनारक्षित | ईडब्ल्यूएस | अन्य पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जनजाति | अनुसूचित जाति | कुल पद |
नाविक (सामान्य ड्यूटी ) | 112 | 28 | 72 | 11 | 37 | 260 |
नाविक (घरेलू शाखा) | 12 | 02 | 09 | 07 | 05 | 35 |
यांत्रिक (मैकेनिकल) | 04 | 01 | 02 | 06 | 00 | 13 |
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) | 06 | 00 | 02 | 00 | 01 | 09 |
यांत्रिक (इलेक्ट्रोनिक्स) | 03 | 00 | 01 | 00 | 01 | 05 |
वे अभ्यर्थी जो भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखते है उनके लिए यह सुनहरा मौका है, वे अधिसूचना पढ़कर तथा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें है ।

यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत जारी की गई है । इसमें आवेदन दिनाकं 4 जनवरी 2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 14 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है ।
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
नाविक (सामान्य ड्यूटी) – काउंसिल ऑफ़ बोर्डस फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा गणित और भौतिक विषय के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है ।
नाविक (घरेलू शाखा) – काउंसिल ऑफ़ बोर्डस फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
यांत्रिक – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की काउंसिल ऑफ़ बोर्डस फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
साथ ही आवेदक की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से स्वीकृत 3 या 4 वर्ष की अवधि का इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल / इलेक्ट्रोनिक्स / टेलिकम्यूनिकेशन्स (रेडियो / पावर) में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होंना आवश्यक है ।
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में आयुसीमा
Indian Coast Guard Bharti 2022 में जारी पदों पर भर्ती हेतु आयुसीमा सभी रिक्तियों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के कॉलम में संक्षिप्त रूप में दिया गया है ।
इन पदों पर आवेदन हेतु आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 22 वर्ष से उपर ना हो अभ्यर्थीयों का जन्म निम्न तारीखों के मध्य हुआ होना चाहिये –
नाविक (जीडी) तथा यांत्रिक – इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मदीवारों का जन्म 1 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 के मध्य हुआ होना आवश्यक है ।
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के मध्य हुआ होना चाहिए ।
उपरी आयुसीमा में छुट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर संपन्न) के लिए देय होगी अगर उनके लिए पद आरक्षित हो तो ।
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस भर्ती में आवेदन तथा परीक्षा की दृष्टी से कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण (Important Dates) रहने वाली है जिनका विवरण हम यहाँ नीचे के कॉलम में देने जा रहें है जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अप्लाई करें –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 4 जनवरी 2022 ।
आवेदन बंद होने की तिथि – 14 जनवरी 2022 ।
नाविक जीडी पद की परीक्षा तिथि – मार्च 2022 के अंत में ।
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच/ यांत्रिक – मार्च 2022 के अंत में ।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 में चयन प्रकिया
इस भर्ती में चयन के लिए विभाग द्वारा समय समय विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं के क्रियान्वन किया जायेगा जिसका विवरण इस प्रकार है –
लिखित परीक्षा – सबसे लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जायेगा ।
CBT – इसके बाद कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) का आयोजन किया जायेगा ।
शारीरिक फिटनेस टेस्ट – लिखित परीक्षा तथा कम्प्यूटर टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जायेगा ।
दस्तावेज सत्यापन – पिछली दोनों गतिविधियों में पास हुए आवेदकों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जायेगा ।
आरम्भिक चिकित्सा परीक्षण- इसके बाद आवेदकों को चिकित्सा परीक्षण (Medical Test Examination) के लिए बुलाया जायेगा ।
फ़ाइनल मेरिट लिस्ट – इन सभी में अर्जित अंको के आधार पर भारतीय तट रक्षक बल फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान करेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Indian Coast Guard Vacancy 2022 Physical Efficiency Test
इन पदों पर चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण के तहत 1600 मीटर दौड़ आयोजित की जायेगी जिसके लिए समय 7 मिनिट निर्धारित की गई है । 20 उठक बैठक निकालनी होगी तथा 10 पुश अप लगाने होंगे ।

ऊंचाई (Height) – 157 सेमी. तथा सीना (Chest)- 5 सेमी विस्तार वाला होना चाहिए । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Indian Coast Guard Recruitment 2022 Application fees
इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है ।
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है तथा अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 250/- रूपये निर्धारित किया गया है ।
यहाँ क्लिक कर हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होम पेज मिल जायेगा ।
यहाँ आपको अपना पंजीकरण कर लेना होगा पंजीकरण करते ही आपको लॉग इन करना होगा इसके लिए आपको अपनी पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड डालने होंगे ।
लॉग इन करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है ।

तथा मांगे गये शैक्षणिक दस्तावेजों की की प्रति आपको इस वेबसाइट पर अपलोड कर देनी है तथा अपनों फोटो तथा हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने है ।
आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा फिर आपको फॉर्म submit कर देना है । आगे आपको अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है जो की आगे परीक्षा के समय आपके काम आएगा ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस रोजगार समाचार 2022 की जानकारी मिल सकें ।
अगर आपको इस भर्ती से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है , हम आपको हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे ।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती से सम्बंधित सवाल – जवाब
प्रश्न 1 . भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
उत्तर . भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 के लिए 322 पदों के लिए रिक्तियां जारी की जाती हैं ।
प्रश्न 2 . भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2022 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर . इस भर्ती में आवेदन दिनाकं 4 जनवरी 2022 से शुरू होंगे ।