Indian Navy Agniveer Notification 2023 : भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन

Indian Navy Agniveer Notification 2023 : भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों के लिए नवंबर 2023 से शुरू होने वाले अग्निवीर (एमआर) – 02/2023 (नवंबर 2023) बैच कोर्स की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है ।

वे भारतीय पुरुष उम्मीदवार जो अविवाहित है तथा नौसेना की वर्दी पहन कर उसके रोमांच को अनुभव करना चाहते है तथा इस चुनौतीपूर्ण जॉब के द्वारा देश की सेवा करने का जज्बा रखते है वे इसमें आवेदन अवश्य करें ।

17.5 से 23 के बीच आयु वर्ग के उम्मीदवार नौसेना की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । भारतीय नौसेना जैसे मान्यता प्राप्त अधिकारियों में सेवा करने की इच्छा रखने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है ।

इस Indian Navy Agniveer Notification 2023 में ऑनलाइन आवेदन आप दिनांक 29 मई से लेकर 15 जून 2023 तक कर सकते है, आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए भी यही तिथि निर्धारित की गई है ।

भारतीय जलसेना की इस भर्ती में नेवी अग्निवीर की भर्ती के लिए कुल 100 पदों का सृजन किया गया है इसीलिए अभ्यर्थी समय रहते इसमें ऑनलाइन आवेदन कर दें । भारतीय नौसेना अग्निपथ जॉब्स 2023 से संबंधित अन्य विवरणों के लिए, आप इस लेख के नीचे के भाग को देख सकते हैं ।

Agniveer 2023 Application Form : आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2023 MP में जल्द होने जा रहें है शुरू, अब पहले होगी परीक्षा

Eligibility in Indian Navy Agniveer Notification 2023

Education Qualification – उम्मीदवार चाहे वह पुरुष हो महिला किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समान कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिये ।

New Selection Process of Agniveer Recruitment 2023 : अग्निवीर भर्ती 2023 इस बदलाव के साथ होगी आयोजित, अभ्यर्थी समय रहते कर ले ये काम नही तो पड़ेगा पछताना

Age Limit – उम्मीदवारों का जन्म 01 नवंबर 2002 – 30 अप्रैल 2006 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।

Application Form – इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम (डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड) से 550/- रूपये (50% GST) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले जलसेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना है यहाँ आपको Apply online का विकल्प आपको मिल जायेगा । इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । आगे आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन कॉपी इसमें अपलोड कर देनी है । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर देना है ।

Shere this :

6 thoughts on “Indian Navy Agniveer Notification 2023 : भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन”

  1. sosyal medya günümüzde işletmeler için oldukça önemli bir araç haline geldi. İşletmeler, ürünlerini ve hizmetlerini tanıtmak, müşterilerle etkileşim kurmak ve pazarlarını genişletmek için aktif bir şekilde sosyal medyayı kullanıyorlar. Bu nedenle, takipçi sayısı ve etkileşim düzeyi işletmeler için oldukça önemlidir.

    Reply

Leave a Comment