Indian Navy Agniveer Online Form : इंडियन नेवी ने भारतीय जलसेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । आवेदन joinindiannavy.gov.in पर लिए जायेंगे ।
भारतीय जलसेना की जॉब एक रोमांचक नोकरी है जो आपको रोज आपके साहस के साथ परिचित करवाती है, वे युवा जो नित नई चुनोतियों से भिड़ने का होंसला रखतें है उनके लिए यह Nevi ki Naukari एक स्वर्णिम अवसर है । सरकार ने तीनों सेनाओ के प्रमुखों से मिलकर अग्निवीर स्कीम की रूपरेखा तैयार कर उन युवाओं के लिए नेवी के दरवाजे खोल खोल दिए है जो जलसेना में शामिल होकर देश सेवा की भावना रखतें है ।
यह भर्ती शोर्ट नोटिफिकेशन प्रकाशित कर जारी की गई है , संक्षिप्त नोटिफिकेशन आते ही हम इसी आर्टिकल में आपको अपडेट कर देंगे। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आज के हमारे इस Indian Navy Vacancy 2022 in Hindi आर्टिकल में हम आपको इस वेकेंसी से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पदों का विवरण, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क , वेतनमान, आवेदन केसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहने है, इसीलिए आप आवेदन से पूर्व इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
Indian Navy Agniveer Online Form
अग्निवीर स्कीम 2022 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद उनको 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा इसके बाद उन्हें उनकी पोस्टिंग की जगह पर भेज दिया जायेगा । इस Indian Navy Agniveer Recruitment में चयनित अभ्यर्थियों की ड्यूटी पुरे भारत में कहीं भी लगाईं जा सकती है । इसके लिए अग्निवीरों को पहले से ही तैयार रहना होगा ।
चयनित अभ्यर्थियों की सेवा कुल 4 वर्ष तक ली जायेगी तथा इसके बाद 25% योग्य तथा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को जलसेना में स्थाई कर दिया जायेगा था बाकी बचे 75% अग्निवीरों को सेवानिवृत कर दिया जायेगा । आगे उनके लिए कई सरकारी विभागों में नोकरी के अवसर खुले होंगे अन्यथा वे स्वविवेक से कोई कार्य कर सकतें है । रिटायरमेंट के समय अग्निवीरों के पास काफी जमा पूंजी होगी जिससे वे अपना कोई कार्य भी कर सकतें है ।

Indian Navy Agniveer Recruitment Education Qualification
Indian Navy Agniveer Online Form अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा या 10 + 2 गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी इसकी Official Website पर जाकर इसके नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Indian Navy Agniveer Online Form Important Dates
कैलेंडर के प्रकाशन की तिथि – 25-06-2022 ।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 01-07-2022 ।
विस्तृत अधिसूचना जारी होने की तिथि – 09-07-2022 ।
अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदन विंडो खोलने की तिथि – 15 से 30-06-2022 ।
परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण की तिथि – मध्य अक्टूबर से ।
चिकित्सा और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि – 21 नवंबर से शुरू हो रही है।
Indian Navy Agniveer Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 17.5 होनी चाहिये तथा अधिकतम 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर 2022 बैच के लिए एकमुश्त छूट के रूप में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
Indian Navy Agniveer Allowances & Allied Benefits
1 वर्ष के लिए निर्धारित पैकेज – 30,000/- रूपये सरकार द्वारा देय अन्य लागू भत्ते ।
2 वर्ष के लिए निर्धारित पैकेज – 33,000/- रूपये सरकार द्वारा देय अन्य लागू भत्ते ।
3 वर्ष के लिए निर्धारित पैकेज – 36,500/- रूपये सरकार द्वारा देय अन्य लागू भत्ते ।
4 वर्ष के लिए निर्धारित पैकेज – 40,000/- रूपये सरकार द्वारा देय अन्य लागू भत्ते ।
Indian Navy Agniveer Physical Test And Measurement Test
इस वेकेंसी में ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के नाम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर लगाये जायेंगे जिसके आधार पर आगे वायुसेना द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) तथा शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test) के लिए बुलाया जायेगा । विवरण निम्नानुसार है –
लिंग | 1.6 किलोमीटर दोड़ | उठक /बैठक | पुश-अप | बेंट नी सिट-अप्स |
पुरुष | समय- 7 मिनिट | 20 | 10 | – |
महिला | – | – | – | – |
शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test) –
Indian Navy Agniveer Online Form अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) – 157 सेमी. होनी आवश्यक है तथा महिलाओं की उंचाई 152 सेमी. होनी चाहिये । वजन (Weight) – हाईट और आयु के अनुसार होना चाहिये ।

Eligibility For Indian Navy Agniveer Online Form
इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा, आवेदन शुल्क का इत्यादि का विवरण हमारे द्वारा आपको इस आलेख में दिया जा चूका है । यह Indian Navy Agniveer Online Form एक शोर्ट नोटिफिकेशन था, इंडियन नेवी द्वारा इसका संक्षिप्त विवरण जारी करते ही हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें ।
इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले मैट्रिक प्रमाणपत्र और 10+2 अंकतालिका संदर्भ के लिए तैयार रखें ।
Indian Navy Agniveer Online Form अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर पंजीकरण का कॉलम बना होगा उस पर क्लिक कीजिये ।
यहाँ आप अपनी ई-मेल आईडी के साथ खुद को पंजीकृत करें, जिससे आपको अपनी लॉग इन आईडी मिल जायेगी ।
आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपना आवेदन पत्र भरते समय, वे अपनी वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान कर रहे हैं ।
उस ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को चयन प्रक्रिया समाप्त होने तक आपके द्वारा नहीं बदला जाना चाहिए ।
अपनी पंजीकृत ई-मेल आईडी के साथ ‘लॉग-इन’ करें और “Current Opportunities” पर क्लिक करें।
आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जेसे नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।
इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं, सभी आवश्यक दस्तावेजों को मूल रूप से स्कैन किया गया है और अपलोड किया गया है ।
तथा आप अपनी हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो भी इस आवेदन पत्र में जरुर अपलोड करें ।
सुनिश्चित कर लें की अपलोड किया जाने वाला फोटोग्राफ नीली पृष्ठभूमि के साथ अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए ।
इस प्रकार आपका Indian Navy Agniveer Online Form इस वेकेंसी में अप्लाई हो जायेगा ।
7 thoughts on “Indian Navy Agniveer Online Form : इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022 में 1 जुलाई से शुरू, ये रही योग्यता”