Indian Navy Btech Entry Scheme : भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से 10 + 2 (बी.टेक) कैडेट प्रवेश योजना (PERMANENT COMMISSION) – जुलाई 2022 के तहत शिक्षा शाखा (Education Branch) कार्यकारी और तकनीकी शाखा (Executive & Technical Branch) लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कुल 35 पदों पर भर्ती हेतु यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।
Indian Navy Btech Entry Scheme 2022 Application Form अप्लाई करने के के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 27 जनवरी 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 8 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है । Indian Navy For Btech के पदों पर भर्ती हेतु यह अधिसूचना जारी कर रही है ।
भारतीय नोसेना में शामिल होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है , वे यह सरकारी जॉब 2022 प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर सकतें है । वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Vacancy Details Indian Navy Btech Entry Scheme 2022
भारतीय जलसेना ने एजुकेशन ब्रांच तथा एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच में कैडेट की भर्ती के लिए कुल 35 पदों पर भर्ती के लिए उन युवाओं से आवेदन आमंत्रित कर रही है जो इस वेकेंसी की आवश्यक योग्यताओं में सक्षम हो । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
ब्रांच | पदों की संख्या |
शिक्षा शाखा (Education Branch) | 05 |
तकनीकी शाखा (Executive & Technical Branch) | 30 |
कुल पद | 35 |

Indian Navy Btech Entry Scheme Educational Qualification
अभ्यर्थी की किसी मान्यता बोर्ड से कम से कम 70% कुल अंकों के साथ से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10 + 2 पैटर्न) या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) विषय के साथ पास की हुई हो और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक (या तो दसवीं या बारहवीं कक्षा में) प्राप्त किये हुए होने आवश्यक है ।

कौन आवेदन कर सकता है ?
उम्मीदवार जो की जेईई (मुख्य) – 2021 (For BE / B Tech) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं ।
जिन्हें एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई (मेन) – 2021 ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) – 2021 के आधार पर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल अप जारी किया गया हो । वे इसमें आवेदन कर सकतें है ।
Indian Navy Btech Entry Scheme Age Limit
शिक्षा शाखा (Education Branch) – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2003 से 01 जुलाई 2005 के मध्य हुआ होना चाहिए ।
तकनीकी शाखा (Executive & Technical Branch) – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2003 से 01 जुलाई 2005 के मध्य हुआ होना चाहिए ।
Indian Navy Btech Entry Scheme Selection Process
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नेवी के मापदंड के अनुसार विभाग द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जायेगा तथा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा ।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इन्टरव्यू के लिए उनके चयन के बारे में उनके ई-मेल आईडी पर या मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा जैसा कि उम्मीदवारों द्वारा उनके आवेदन पत्र में प्रदान किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने तक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी में बदलाव न करें ।
इसके बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा जो को भारतीय नोएसना द्वारा लिया जायेगा तथा इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ।

Indian Navy Btech Entry Scheme 2022 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in Indian Navy Btech Entry Scheme 2022 ?
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2022 से भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर अपना आवेदन पंजीकृत और जमा करना है।
आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लेना है ।
इसके बाद लॉग इन करके अपना आवेदन पत्र खोल लेना है । उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
आगे आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की स्केन की हुई कॉपी इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस Indian Navy Btech Entry Scheme 2022 में अप्लाई हो जायेगा इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले जो की आगे आपके काम आयेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एके बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।