इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021:भारतीय नौसेना में निकली है 1159 पदों पर भर्ती 10वी पास आवेदन करें

इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021: इंडियन नेवी वैकेंसी 2021 ने नेवी भर्ती 2021 में 10 वीं पास के लिए Indian Navy Bharti 2021 Online Form के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस जलसेना भर्ती 2021 में Group-C में ट्रेड्समैन मेट के कुल 1159 पदों पर भर्ती की जा रही है । इसमें इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म 2021 दिनाकं 22 फरवरी 2021 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 7 मार्च 2021 है । आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम दिनाकं भी 7 मार्च निर्धारित है ।

10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी 2021 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास निर्धारित है तथा आवेदक की सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है । इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

Indian Navy New Bharti 2021 चयन के लिए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थीयों को शोर्टलिस्ट किया जायेगा तथा लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा । उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । इन पदों पर अप्लाई के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,Indian Navy Bharti Latest Notification 2021 ,आयुसीमा ,Nausena Bharti Official Notification PDF Fileभारतीय नोसेना भर्ती  2021 Admit Card आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

आरपीएससी असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2021:अंतिम तिथि 16 मार्च 2021

पद विवरण इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021

भारतीय जलसेना (नोसेना ) ने ग्रुप -C में ट्रेड्समैन मेट की भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाये है । इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । इसमें खाली पदों की संख्या 1159 है । तथा पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

कमांडURSCSTOBCEWSकुल पद
इस्टर्न नेवल कमांड3031165716371710
वेस्टर्न नेवल कमांड13348248732324
साउथ नेवल कमांड5716023713125
इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021

Indian Navy 2021 Educational Qualifications

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) से आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना जरूरी है ।

Indian Navy Tradesman Mate Recuirment 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधितकम 25 वर्ष निर्धारित की गई है आयु की गणना की जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लेंवे । इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को आयुसीमा में नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आरक्षित वर्गआयुसीमा में छुट
SC / ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
PwBDs10 वर्ष, OBC-13 वर्ष, SC / ST-15 वर्ष
ESMसेना में नोकरी की समयसीमा से 3 वर्ष
उत्कृष्ट खिलाडी5 वर्ष
डिपार्टमेंट कर्मचारी40 वर्ष से उपर है तो 5 वर्ष की छुट

नेवी भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / मोबाईल वोलेट / डेबिट कार्ड / वीजा कार्ड के द्वारा भी कर सकतें है जिसका वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य205/- रूपये
ओबीसी205/- रूपये
एससी/एसटी/PwBDs/एक्स.सर्विसमैन/ महिला आवेदककोई शुल्क नही

Indian Navy Bharti 2021 official Notification PDF File Download Here

इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद की प्रक्रिया हम आपको इसके आवेदन शुरू होने के बाद इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे इसलिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें और इस इंडियन नेवी ट्रेड्समेन भर्ती 2021 की जानकारी लेते रहें ..धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment