Infantry School Mhow Recruitment 2022 : इन्फैंट्री स्कूल महू बेलगाम भर्ती में कुक एलडीसी एमटीएस नाई के पदों की अधिसूचना जारी, ये है अंतिम तिथि

Infantry School Mhow Recruitment 2022 : भारतीय सेना मुख्यालय, इन्फैंट्री स्कूल, महू और बेलगाम ने विभिन्न ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित की है । इसमें कुक, एलडीसी, एमटीएस और अन्य 101 पदों की भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । वे उम्मीदवार जो मुख्यालय Infantry School Vacancy Mhow भर्ती 2022 की निम्नलिखित प्रक्रियाओं में योग्यता रखते हैं और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं और मुख्यालय इन्फैंट्री स्कूल रिक्ति 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इस भर्ती में महू (मध्यप्रदेश) तथा बेलगाम (कर्नाटक) के लिए रिक्ति जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25-07-2022 निर्धारित की गई है । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के पूर्वोत्तर राज्यों और स्पीति जिले के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05-08-2022 निर्धारित की गई है ।

आज के हमारे इस Infantry School Mhow Recruitment 2022 आर्टिकल में हम आपके लिए इस Infantry School Mhow Recruitment 2022 में आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि का विस्तृत विवरण देने जा रहें है । इसीलिए आप अंत तक हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट 2022 पेज पर बने रहें ।

यह भी पढ़ें : Agnipath Recruitment Scheme 2022 : अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल हो बने अग्निवीर मिलेगी 40000 रूपये तक की टैक्स फ्री सैलरी

Infantry School Mhow Recruitment 2022

इंडियन आर्मी हैडक्वार्टर द्वारा कुक, एलडीसी, एमटीएस इत्यादि के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों का विवरण ट्रेडवार जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –

महू (मध्यप्रदेश) स्टेशन के पदों का विवरण

क्रम संख्याट्रेड का नामपदों की संख्या
1ड्राफ्ट्समेन01
2अवर श्रेणी लिपिक (LDC)10
3स्टेनोग्राफर ग्रेड II02
4सिविलियन मोटर ड्राइवर19
5कुक31
6ट्रांसलेटर01
7नाई01
Infantry School Mhow Recruitment 2022

बेलगाम (कर्नाटक) जेएल विंग ( JL Wing) स्टेशन के पदों का विवरण –

क्रम संख्यापदनामपदों की संख्या
1अवर श्रेणी लिपिक (LDC)08
2स्टेनोग्राफर ग्रेड II02
3सिविलियन मोटर ड्राइवर13
4कुक12
5आर्टिस्ट एंड मॉडल मेकर01

इन्फैंट्री स्कूल महू बेलगाम भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

स्टेनोग्राफर ग्रेड II – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो साथ ही अभ्यर्थी की टाइपिंग में श्रुतलेख : 10 मिनट 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा ट्रांसक्रिप्शन : 50 मिनट (इंग्लिश), 65 मिनट (हिंदी) (कंप्यूटर पर) की स्पीड हो ।

अवर श्रेणी लिपिक (LDC) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर या हिंदी टाइपिंग 30 शब्द कंप्यूटर पर प्रति मिनट (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट .) 5 कुंजी के औसत पर प्रति घंटे 10500/9000 कुंजी डिप्रेशन के अनुरूप प्रत्येक शब्द के लिए डिप्रेशन) की स्पीड होनी आवश्यक है ।

सिविलियन मोटर ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा भारी वाहनों के लिए सिविलियन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा 2 वर्ष तक ड्राइविंग का अनुभव होना आवश्यक है ।

कुक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा साथ ही अभ्यर्थी को भारतीय खाना पकाने का ज्ञान होना आवश्यक है ।

ट्रांसलेटर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हुई हो तथा हिंदी अनुवाद में प्रवीणता हासिल हो तथा विशारद / भूषण / कोविद में प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ हो । किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा हासिल किया हुआ हो ।

नाई – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा नाई के कार्य में प्रवीणता हासिल की हुई होनी चाहिये तथा इस कार्य में 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है ।

ड्राफ्ट्समेन – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा ड्राफ्ट्समैनशिप में कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

आर्टिस्ट एंड मॉडल मेकर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो एंव किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है ।

Infantry School Mhow Recruitment 2022

Infantry School Mhow Recruitment 2022 Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 25 जुलाई 2022 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । Infantry School Mhow Recruitment 2022 में आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है –

अवर श्रेणी लिपिक, अनुवादक, आशुलिपिक ग्रेड II, नाई और रसोइया – के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

सिविलियन मोटर ड्राइवर, ड्राफ्ट्समेन, आर्टिस्ट एंड मॉडल मेकर – पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

Infantry School Mhow Recruitment 2022

Infantry School Recruitment 2022 Application Fees

इस Infantry School Mhow Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान क्रॉस इंडियन पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा । इसका विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए50/- रूपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिककोई शुल्क नही

How To Apply in Infantry School Mhow Recruitment 2022 ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
  • इसके बाद आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे पना नाम , पिता का नाम, डाक व्यवहार का स्थाई पता , शैक्षणिक योग्यता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
  • इस विधिवत रूप से पूर्ण किए गए आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक लिफाफे (जिस पर न्यूनतम 25 / – डाक टिकट चिपका हुआ हो) में सभी आवश्यक स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ डाल के इस भर्ती के निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।
  • इन्फैंट्री स्कूल महू (मध्यप्रदेश) में डाक भेजने का पता : The Presiding Officer,Civilian Direct Recruitment,Application Scrutiny Board, The Infantry School, Mhow (MP) – 453441 ,
  • इन्फैंट्री स्कूल बेलगाम (कर्नाटक) : The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment,Application Scrutiny Board, Junior Leaders Wing, The Infantry School, Belgaum (Karnataka) ,
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस Infantry School Mhow Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
Official NotificationClick Here
Whatsapp GroupJoin Here
Telegram GroupJoin Here

Shere this :

2 thoughts on “Infantry School Mhow Recruitment 2022 : इन्फैंट्री स्कूल महू बेलगाम भर्ती में कुक एलडीसी एमटीएस नाई के पदों की अधिसूचना जारी, ये है अंतिम तिथि”

Leave a Comment