आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना : 482 पदों पर जारी

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल व नॉन टेक्निकल ट्रेड में अप्रेंटिस के 482 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । IOCL Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ,डिप्लोमा , सर्टिफिकेट होना आवश्यक है । ये सर्टिफिकेट अलग अलग पदों के लिए अलग अलग ही होंगे ।

IOCL Apprentice 2020 में आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 30 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन दिनाकं 4 नवम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 22 नवम्बर 2020 है । आईओसीएल की ऑफिसियल  वेबसाइट iocl. com है ।

IOCL Recruitment 2020 में चयन के लिए लिखित परीक्षा (Written exam) तथा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा । चयनित उम्मीदवारों को 1 साल से 15 माह तक की प्रशिक्षण अवधि पूरी करनी होगी ।  इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020: UP PGT TGT 15508 Shikshak bharti

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना में पदवार विवरण

स्थानपदों की संख्या
गुजरात90
राजस्थान46
पश्चिम बंगाल44
बिहार36
असम31
उत्तरप्रदेश18
उड़ीसा51
छतीसगढ़06
झारखंड03
हरियाणा43
पंजाब16
दिल्ली21
उत्तरप्रदेश ग्रामीण24
उतराखंड06
राजस्थान ग्रामीण03
हिमाचल प्रदेश03
तमिलनाडू32
कर्नाटक03
आंध्रप्रदेश06
कुल पद482

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना में शैक्षणिक योग्यता

  • टेक्नीशियन मैकेनिकल- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल की डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन- भारत के किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियर इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • दूरसंचार इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन- इलेक्ट्रोनिक्स व दूरसंचार , इलेक्ट्रोनिक्स और संचार ,इलेक्ट्रोनिक्स और रेडियो संचार , इंस्ट्रूमेंटेशन और नियन्त्रण , इंस्ट्रूमेंटेशन और प्रक्रिया नियन्त्रण , इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
  • ट्रेड अप्रेंटिस ( मानव संसाधन -सहायक )- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अप्रेंटिस (अकाउंटेंट)- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्वविधालय से वाणिज्य विषय से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • डाटा एंट्री ओपरेटर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की हुई होनी आवश्यक है ।
  • घरेलू डाटा एंट्री ओपरेटर (सर्टिफिकेट होल्डर )- न्यूनतम 12वी पास होनी आवश्यक है घरेलू डाटा एंट्री ओपरेटर में एक वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है आयु की गणना 30 अक्टूबर 2020 को आधार मान कर की जायेगी आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
पूर्व सैनिक5 वर्ष
PWD10 वर्ष
PWD ओबीसी13 वर्ष
PWD SC/ ST15 वर्ष

इंडियन आयल फ्रेशर्स भर्ती में चयन प्रक्रिया व दस्तावेज

  • लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा
  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • हस्ताक्षर
  • फोटो

Indian Oil Corporation Apprentice Recruitment PDF File Download Here

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना में आवेदन के कैसे करें ?

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट plis.indianoilpipelines.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाते ही आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
  • जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना में हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment