IRGY Urban Recruitment 2022 : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कर्मचारियों की भर्ती, वेतन 40000 रूपये तक

IRGY Urban Recruitment 2022 : स्थानीय स्वशासन विभाग राजस्थान ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरी रोजगार सहायक, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक तथा MIS मैनेजर के 259 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । IRGY Recruitment 2022 में राज्य के 6 जिलों में इन पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग अधिसूचना जारी की गई है ।

इसमें भीलवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, जैसलमेर तथा बारां जिले के लिए यह वैकेंसी जारी की गई है । इन जिलो के प्रमुख निकायों में संविदा के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए 29 जुलाई 2022 तक इसकी आवश्यक योग्यता हमें पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । ऑफलाइन आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pali.rajasthan.gov.in पर भरे जा रहे हैं । यहाँ हम आपको Rajasthan New Vacancy 2022 in Hindi में जानकारी दे रहें है ।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना भर्ती के पदों का विवरण

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme में संविदा के आधार पर भरे जा रहें इन पदों का विवरण जिलेवार निम्नानुसार जारी किया गया है –

क्रम संख्याजिले का नामपदों की संख्या
1भीलवाड़ा73
2धौलपुर40
3हनुमानगढ़54
4सवाई माधोपुर31
5जैसलमेर20
6बारां41
IRGY Urban Recruitment 2022

शैक्षणिक योग्यता

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – सिविल अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर या स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – इस पद पर आवेदन के लिए सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री अथवा डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

अकाउंट असिस्टेंट – अभ्यार्थी की बी कॉम / सीए इंटरमीडिएट (IPC)/ ICWA (इंटर)/ कंपनी सेक्रेट्री (इंटर) की हुई होनी जरूरी है ।

MIS मैनेजर – इन पदों पर आवेदन हेतु बीसीए (BCA) की हुई हो ।

अर्बन एंप्लॉयमेंट असिस्टेंट – के लिए अभ्यार्थी की स्नातक की हुई हो तथा RSCIT (आरएससीआईटी) कोर्स किया हुआ होना चाहिए ।

मल्टी टास्क वर्कर – सेकेंडरी कक्षा 5 की हुई हो तथा कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है ।

मशीन विद मैन – सीनियर सेकेंडरी कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और RSCIT (आरएससीआईटी) कोर्स किया हुआ होना चाहिए ।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022जारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है

आयु सीमा

IRGY Urban Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए । अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग तथा एक्स सर्विसमैन को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देते हुए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी ।

चयनित सविंदा कर्मियों का मानदेय

IRGY Urban Recruitment 2022 मैं चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के संविदा कर्मियों हेतु बनाए गए नियमानुसार वेतनमान (Pay Scale) सभी पदों के लिए अलग-अलग दिया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार हैं

वरिष्ठ तकनीकी सहायक – 40000/-रुपए प्रतिमाह ।

कनिष्ठ तकनीकी सहायक – 30000/- रूपए प्रतिमाह ।

लेखा सहायक – 25000/-रुपए प्रतिमाह ।

MIS मैनेजर – 25000/- रुपए प्रतिमाह ।

शहरी रोजगार सहायक – 15000/- रुपए प्रतिमाह ।

How To Apply in IRGY Urban Recruitment 2022

जानकारी के लिए बता देंगे इस वैकेंसी में आवेदन ऑफलाइन होंगे इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले लेना है । उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां ध्यान पूर्वक व सही-सही भर दें ।

अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की स्वयं द्वारा सत्यापित एक एक फोटो प्रति इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर दें । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपने आरक्षण से संबंधित है आवश्यक दस्तावेज इस फॉर्म के साथ अवश्य भेजें ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सके । इस भरे हुए फॉर्म को इस वैकेंसी के निर्धारित पते पर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा देना है ।

अंतिम तिथि के बाद भेजे गए आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा उन्हें निरस्त माना जाएगा । आवेदन पत्र को आप राजपत्रित अवकाश के दिन भी जमा करवा सकते हैं । और इसमें आपको कोई आवेदन शुल्क का भुगतान भी नहीं करना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस IRGY Urban Recruitment 2022 मैं अप्लाई हो जाएगा ।

Shere this :