ISRO Vacancy 2023 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO तथा केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड ICRB ने असिस्टेंट लोअर डिवीजन क्लर्क LDC, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क UDC, और स्टेनोग्राफर सहित 526 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य भारतीय महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन (Application Form) आमंत्रित किये है ।
इसरो में भर्ती होकर देश सेवा की भावना रखने वाले भारतीय युवाओं के लिए यह ISRO Recruitment 2023 एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आई है । तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली, हैदराबाद, श्रीहरिकोटा, हासन, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि में बने इसरो के सेंटरों पर नियुक्ति के लिए यह वेकेंसी आयोजित की जा रही है । आप इसमें आवेदन के इच्छुक है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
इसरो भर्ती 2022-23 अधिसूचना
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने LDC, UDC & स्टेनो के 526 पदों पर भर्ती के लिए ISRO Recruitment 2023 वेकेंसी की एक अधिसूचना (Notification) जारी कर Online Application Form मंगवाये है । ज्ञात रहे की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होंगे अन्य किसी भी माध्यम से किये गये आवेदन तुरंत निरस्त कर दिए जायेंगे । अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
इसरो भर्ती 2022-23 Overview
इस वेकेंसी की आवश्यक सभी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल में संक्षिप्त रूप में देख सकते है :
विभाग | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन |
विज्ञापन संख्या | ISRO/ICRB/02(A-JPA)/2022 |
पद का नाम | एलडीसी, यूडीसी और स्टेनो |
पदों की संख्या | 526 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 20 दिसंबर 2022 |
स्थान | पुरे भारत में |
ऑफिसियल वेबसाइट | isro.gov.in |
ISRO Recruitment 2022-23 Vacancy Details
इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में विभाग द्वारा पदों का विवरण वर्गवार जारी किया गया है जो की आप नीचे की टेबल में संक्षिप्त रूप में देख सकते है –
स्थान | असिस्टेंट | जूनियर पर्सनल | लोअर डिविजन क्लर्क | स्टेनोग्राफर | पर्सनल | पी.ए |
अहमदाबाद | 26 | 05 | – | – | – | – |
बेंगलुरु | 125 | 60 | 16 | 14 | – | – |
हासन | 16 | 01 | – | – | – | – |
हैदराबाद | 35 | 16 | – | – | 02 | 01 |
श्रीहरिकोटा | 54 | 24 | – | – | – | – |
त्रिवेन्द्रम | 83 | 45 | – | – | 01 | – |
नई दिल्ली | – | 24 | – | – | – | – |
कुल पद | 339 | 153 | 16 | 142 | 03 | 01 |
ISRO Recruitment 2022-2023 Eligibility Criteria
ISRO Vacancy 2022-23 Education Qualification – इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है –
असिस्टेंट / यूडीसी – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय से 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना जरूरी है ।
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट / स्टेनोग्राफर – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री 60% अंको के साथ पास की हुई हो तथा अभ्यर्थी का डिप्लोमा इन कमर्शियल / सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एंड स्टेनो एंड टाइपिंग किया हुआ होना आवश्यक है । उम्मीदवार के पास कम से कम 1 वर्ष तक स्टेनो टाइपिंग का अनुभव होना चाहिये ।
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार भर्ती | Click Here |
राजस्थान स्कूल टीचर भर्ती 2023 | Click Here |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | Click Here |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 | Click Here |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2023 | Click Here |
MP व्यापम भर्ती 2022 23 | Click Here |
राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2022-23 | Click Here |
आज का करंट अफेयर्स 2023 | Click Here |
ISRO Recruitment 2023 official Notification | Click Here |
ISRO Vacancy 2023 Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्स से उपर नही होनी चाहिये । आयु की गणना 9 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 31 वर्ष तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है ।
ISRO Recruitment 2022-23 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले महिला तथा पुरुषों को अपनी Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है जो की आप एटीएम/क्रेडिट कार्ड/फ़ोन पे/गूगल पे इत्यादि के द्वारा कर सकते है । Application Fees का वर्णन इस प्रकार है –
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/महिलाओं के लिए – कोई शुल्क नही ।
अनारक्षित वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 100/- रूपये ।
ISRO Recruitment 2022-23 Selection Process
इसरो भर्ती 2022-23 में चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा (Written Exam), कौशल परीक्षण (Skill Test), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) अंतिम योग्यता सूची (Final Merit List) चरणों का आयोजन किया जायेगा ।
लिखित परीक्षा – का आयोजन विभाग द्वारा अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में बने सेंटरों पर किया जायेगा जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को एडमिटकार्ड में दे दी जायेगी । लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 120 मिनिट की समयाविधि प्रदान की जायेगी ।
इसरो भर्ती 2022-23 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड द्वारा इसरो भर्ती के लिए कुछ Important Dates का प्रकाशन किया गया है जो इस प्रकार है –
इसरो भर्ती 2022-23 के विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि – 20 दिसंबर 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि – 20 दिसंबर 2022 ।
ISRO Vacancy 2023 में आवेदन की तिथि – 9 जनवरी 2023 ।
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 9 जनवरी 2023 ।

ISRO Recruitment Pay and Allowances
चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के रूप में नियुक्त किया जाएगा वेतन मैट्रिक्स के स्तर 4 में ₹25,500/- प्रति माह न्यूनतम भुगतान किया जाएगा का मूल वेतन दिया जायेगा । इसके अलावा, महंगाई भत्ता [डीए], हाउस रेंट अलाउंस [एचआरए] एवं परिवहन भत्ता विषय पर विद्यमान नियमों के अनुसार देय होगा ।

इसरो भर्ती 2022-23 में आवेदन केसे करें ?
अभ्यर्थी इस वेकेंसी की शर्तों को ध्यान में रखते हुए एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन अलग क्षेत्रों में समान पद के लिए आवेदन नही कर पायेगा । ISRO Recruitment 2022-23 में आवेदन करने की प्रकिय का Step By Step विवरण नीचे के कॉलम में दिया गया है, आप इसका अवलोकन जरुर करें ।
1. आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट isro.gov.in पर जायें । यहाँ इसका होम पेज मिलेगा ।
2. होम पेज पर Apply online का विकल्प आपको मिल जायेगा उस पर क्लिक करें । आगे एक नया पेज मिलेगा ।
3. उसमें मांगी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वकभर दीजिये तथा Next बटन क्लिक कर दें ।
4. अगले पेज पर आपको अपने एजुकेशन से सम्बंधित सभी दस्तावेज की एक एक कॉपी फॉर्म में अपलोड कर देनी है ।
5. नये पृष्ठ में आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।
6. इसके बाद प्रीव्यू बटन पर क्लिक कर अपने फॉर्म का अवलोकन कर लें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
7. इसरो भर्ती 2022-23 में आपका आवेदन पत्र इस तरह अप्लाई हो जायेगा ।
ISRO Recruitment 2022-2023 Related Faq
प्रश्न 1. इसरो भर्ती 2022-23 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर. इसरो भर्ती 2022-23 में आवेदन दिनांक 20/12/2022 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 09/01/2023 निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 2. इसरो भर्ती 2022-23 में कितने पदों के लिए भर्ती निकली है ?
उत्तर. इसरो भर्ती 2022-23 में असिस्टेंट लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के कुल 526 पदों पर भर्ती जारी की गई है ।
प्रश्न 3. ISRO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर. ISRO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
प्रश्न 4. ISRO भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?
उत्तर. ISRO भर्ती के लिए हर साल काफी पदों पर वेकेंसी जारी की जाती है इस बार लगभग 526 पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की गई है ।
प्रश्न 5. इसरो की फुल फॉर्म (what is the full form of isro) क्या है?
उत्तर. इसरो की फुल फॉर्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) है ।
2 thoughts on “ISRO Vacancy 2023 : इसरो भर्ती 2022-23 में 526 पदों पर स्नातक पास महिला व पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित”