ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2022-23 में आवेदन शुरू, 10वीं पास अभी फॉर्म भरें

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 : ITBP ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती 2022 के लिए कांस्टेबल तथा ट्रेड्समैन के 287 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की योग्यता में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से आई टी बी पी भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इंडो टिबेटन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स की इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर Visit कर सकते है ।

आईटीबीपी ट्रेड्समैन भर्ती में टैलर, गार्डनर, कॉबलर, सफाई कर्मचारी इत्यादि के पदों के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो पहले इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता की गहनता से जाँच कर लें तथा उसके बाद ही ITBP Constable/ Tradesmen Vacancy 2022 Application Form Apply करें ।

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2022-23 में आवेदन दिनांक 23 नवंबर 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसके ऑफिसियल नोटीफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें तथा उसके बाद ही अप्लाई करें ।

विभागभारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
विज्ञापन संख्या02/2022
पद का नामट्रेडमैन
सैलरी21700 – Rs. 69100/- रूपये
पदों की संख्या287
आवेदन दिनांक23 नवंबर से 22 दिसंबर 2022 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानपुरे भारत में
ऑफिसियल वेबसाइटitbpolice.nic.in

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Notification

भारत के विभिन्न राज्यों के महिला तथा पुरुषों (Male and Female) से उम्मीदवारों से इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस फाॅर्स (ITBP) ने कांस्टेबल तथा ट्रेडमेन के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर online माध्यम से आवेदन पत्र मंगवाये है । इसमें कुल 300 के लगभग पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है । वेकेंसी में जारी किये गये पदों की संख्या में विभाग द्वारा कभी भी कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है, इसीलिए अभियर्थियों को सलाह दी जाती है की वे समय समय पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि लेटेस्ट न्यूज की जानकारी आपको प्राप्त होती रहे ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरूयहाँ क्लिक करें
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्तीयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Notificationयहाँ क्लिक करें

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Vacancy Details

Indo-Tibetan Border Police Force ने इस वेकेंसी के नोटिफिकेशन में महिला तथा पुरुषों के पदों का विवरण वर्गवार जारी किया है, जिसमें 10% पद एक्स.सर्विसमैन के लिए आरक्षित किये गये है । जिन पर गृहमंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार भर्ती की जायेगी और अन्य पद सामान्य प्रक्रिया के अनुसार भरे जायेंगे । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पद का नामपदों की संख्या
टेलर18
गार्डनर16
कॉबलर31
सफाई कर्मचारी78
वाशरमैन89
नाई55
वर्गURSCSTOBCEWSsकुल पद
पुरुष5324216
महिला100102
पुरुष5314114
महिला100102
पुरुष9428326
महिला210115
पुरुष2411619767
महिला4213111
पुरुष2812622876
महिला5214113
पुरुष188314447
महिला311218
ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022

आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2022-23 में शैक्षणिक योग्यता

टैलर, गार्डनर, कॉबलर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही उम्मीदवार की संबन्धित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिये । 2 वर्ष का अनुभव होना भी आवश्यक है ।

सफाई कर्मचारी/वाशरमैन/ नाई – के पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समान कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिये ।

ITBP Constable Tradesman Vacancy 2022 Age Limit

टैलर, गार्डनर, कॉबलर – इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहियें । इसमें आयु की गणना 22 दिसंबर 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

सफाई कर्मचारी/वाशरमैन/ नाई – के पद पर आवेदन करने अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहियें । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

ITBP Constable Tradesman Bharti 2022

ITBP Recruitment 2022 Physical Standard Test

कांस्टेबल (दर्जी, माली और मोची) :

वर्गपुरुष हाईटमहिला हाईटसीना
अन्य सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश167.5 सेमी157 सेमी80-85 से.मी
एसटी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए162.5 सेमी150 से.मी76-81 से.मी

कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी/वाशरमैन/ नाई) :

वर्गपुरुष हाईटमहिला हाईटसीना
अन्य सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश170 सेमी157 सेमी80-85 से.मी
एसटी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए162.5 सेमी150 से.मी76-81 से.मी

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Physical Efficiency Test

पुरुष उम्मीदवारों के लिए :

1.6 किमी दौड़7 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करना है
लम्बी कूद11 फीट (03 मौके)
ऊँची छलांग3½ फीट (03 मौके)

महिला उम्मीदवारों के लिए :

1.6 किमी दौड़7 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करना है
लम्बी कूद11 फीट (03 मौके)
ऊँची छलांग3½ फीट (03 मौके)
ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Selection Process

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)
  • चिकित्सा परीक्षा

ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से कर सकते है ।

  • सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 100/- रूपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ एक्स. सर्विसमैन/ महिला के लिए – कोई शुल्क नही

How To Apply in ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।
  • आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
  • इसके बाद आपको आगे आवेदन शुल्क के भुगतान का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए आप अपने वर्ग के अनुसार शुल्क भुगतान करें ।
  • अगले पेज पर आपको अपने सभी दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।
  • इसके बाद अपने फॉर्म का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्रश्न 1. आईटीबीपी का फॉर्म कब निकलेगा 2022 ?

उत्तर. आईटीबीपी में भर्ती के लिए फॉर्म निकल चुके है । इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23 नवंबर 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 2. आईटीबीपी में पहले क्या होता है ?

उत्तर.  आईटीबीपी में चयन के लिए सबसे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिर फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट,लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर लास्ट में मेडिकल टेस्ट आयोजित लिया जाता है.

प्रश्न 3. आईटीबीपी कांस्टेबल कैसे बने?

उत्तर. आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने के लिए आपका 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है उसके बाद आपका शारीरिक व मानसिक तथा मेडिकल रूप से स्वस्थ होना अतिआवश्यक है । और अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

Shere this :

Leave a Comment