आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 : भारतीय सशस्त्र बलों की आईटीबीपी इकाई में भारत तिब्बत सीमा पुलिस भर्ती 2023 के लिए आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी कर मेडिकल ऑफिसर के 297 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
विभाग | इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस |
विज्ञापन संख्या | ITBP/2023 |
पद का नाम | मेडिकल ऑफिसर |
पदों की संख्या | 297 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन तिथि | 15/02/2023 से |
ऑफिसियल वेबसाइट | recruitment.itbpolice.nic.in |
स्थान | भारत |
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स तथा सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता तथा चयन प्रक्रिया, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता पदविवरण इत्यादि जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है । इसमें आवेदन के दिनांक 15 फरवरी से शुरू हो जायेंगे ।
होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्ती | यहाँ से देखें |
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरू | यहाँ से देखें |
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती | यहाँ से देखें |
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्ती | यहाँ से देखें |
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदों | यहाँ से देखें |
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023 | यहाँ से देखें |
आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में पद विवरण
यहाँ हम आपको नीचे की टेबल में इस वेकेंसी में जारी किये गये पदों के वर्गवार विवरण की जानकारी देने जा रहें है । यहाँ आप संक्षिप्त जानकारी देख पायेंगे, अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है । इसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 5 पद है तथा स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के पदों का विवरण इस प्रकार है –
फील्ड | पद संख्या |
मेडिसिन | 35 |
सर्जरी | 35 |
गायने एंड ओबिएस | 22 |
एनेस्थेटिस्ट | 18 |
रेडियोलॉजिस्ट | 39 |
ओफ्थाल्मिकजिस्ट | 20 |
पथोलोजिस्ट | 15 |
पेडियाट्रिक्स | 01 |
कुल | 185 |
मेडिकल ऑफिसर के कुल 107 पद है जिसमें 10% पद एक्स.सर्विसमेन के लिए आरक्षित किये गये है । इसमें बीएसएफ के 27, सीआरपीएफ के 7, एसएसबी के 2, आईटीबीपी के 57 तथा असम रायफल्स के 57 पद निर्धारित किये गये है ।
आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में जारी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टिट्यूट / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) या मैजिस्टर चिरुर्गिया (एम.सीएच) में स्नातक अथवा सम्बंधित फील्ड में पीजी डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में निर्धारित आयुसीमा
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 21 से 50 वर्ष और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 21 से 40 वर्ष तथा मेडिकल ऑफिसर के लिए 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।
आरक्षण प्राप्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि उम्मीदवारों को उपरी आयुसीमा (Age Limit) में छुट प्रदान की जायेगी जिसके विवरण के लिए आप आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना देख सकते है ।
Important Dates of ITBP Medical officer Recruitment 2023
विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि – 12/02/2023 ।
आवेदन शुरू होने की तिथि – 15/02/2023 ।
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 16/03/2023 ।
साक्षात्कार की तिथि – Coming Soon ।
Selection Process in ITBP Medical officer Recruitment 2023
आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नीचे दिए गये चरणों का आयोजन विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों पर किया जायेगा, जो निम्नानुसार :-
- दस्तावेज सत्यापन – Document Verification ।
- साक्षात्कार – Interview ।
- शारीरिक मापदंड परीक्षण – Physical Standard Test ।
- चिकित्सा परीक्षण – Medical Examination ।
- अंतिम योग्यता – Final Merit ।
आईटीबीपी भर्ती 2023 में शारीरिक मापदंड परीक्षण
आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किये गये Physical Measurement Test (PMT) का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है ।
इवेंट | पुरुष | महिला |
हाईट | 157.5 सेमी. | 142 सेमी. |
सीना | 77 से 82 सेमी. फुलावट सहित | लागु नही |
वजन | अभ्यर्थी का वजन ऊंचाई अनुसार होना चाहिये | ऊंचाई अनुसार |
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल के उत्तर पूर्वी राज्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा तथा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाके अभ्यर्थियों को ऊंचाई तथा सीने में 2 सेमी. की छुट प्रदान की जायेगी । अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को इसमें 3 सेमी. की छुट प्रदान की जायेगी ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में वेतनमान का विवरण
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को Super Specialist Medical officer के पद पर चयनित उम्मीदवारों को Pay Scale 78800- 2,09,200 रूपये प्रतिमाह दिय जायेंगे ।
Specialist Medical officer के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों को नियमानुसार वेतन 67,700 – 2,08,700/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा तथा अन्य लागु भत्ते देय होंगे ।
Medical officer के पद हेतु सलेक्ट हुए आवेदकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन 56100- 177,500/- रूपये हर माह दिए जायेंगे तथा अन्य भत्ते भी दिये जायेंगे । पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एक बार इसकी अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करें ।
आईटीबीपी भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?
ITBP Recruitment 2023 में आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जायें । यहाँ इस वेबसाइट का मुख्य पेज मिल जायेगा ।

यहाँ आपको सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना पंजीकरण करना होगा । इसके बाद आपको login करने के लिए एक आईडी मिल जायेगी उससे इस वेबसाइट में लॉग इन कर लीजिये ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां आपको इस फॉर्म में भर देनी तथा Next बटन पर क्लिक कर अगले पेज पर चले जाना है ।
नये पेज पर आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की एक एक स्केन फोटो अपलोड कर देनी है तथा Save And Next बटन पर क्लिक कर देना है ।

Preview बटन पर क्लिक कर अपने फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियां एक बार फिर से दोबारा जांच ले तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस ITBP Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
आईटीबीपी भर्ती 2023 के महत्वपूर्ण सवाल जवाब
प्रश्न 1. भारत तिब्बत सीमा पुलिस भर्ती 2023 कब है ?
उत्तर. भारत तिब्बत सीमा पुलिस भर्ती के आवेदन अब शुरू हो चुके है तथा आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना में आप इसमें आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
प्रश्न 2. 2023 में कौन कौन सी वैकेंसी निकलेगी ?
उत्तर. साल 2023 में भारत में सरकारी वेकेंसी की बात करें तो राजस्थान पुलिस भर्ती 2023, दिल्ली पुलिस भर्ती 2023, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023, एसएससी एमटीएस भर्ती, राजस्थान पटवारी भर्ती 2023, इत्यादि भर्ती के नोटिफिकेशन जारी होने की सम्भावना है ।
प्रश्न 3. आईटीबीपी की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर. आईटीबीपी की सैलरी वेसे तो पद के अनुसार निर्धारित होती है लेकिन सामान्यत जीडी कांस्टेबल के लिए 5200-20200/- रूपये प्रदान किये जाते है तथा ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56100- 177,500/- रूपये हर माह प्रदान किये जाते है ।
प्रश्न 4. आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना कितने पदों के लिए जारी की गई है ?
उत्तर. आईटीबीपी भर्ती 2023 अधिसूचना ऑफिसर के कुल 297 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है जिसका विवरण आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चैक कर सकते है ।