ITBP New Vacancy 2021 Apply online: आईटीबीपी में निकली जीडी कांस्टेबल की भर्ती

ITBP New Vacancy 2021 Apply online: आईटीबीपी ने ITBP Latest Sports-Quota Recruitment 2021 के लिए ITBP Vacancy 2021 Notification जारी किया है । ITBP GD Bharti 2021 में खेल कोटे के तहत ग्रुप सी के कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 65 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है । itbp constable sports quota online form 2021 भरने 5 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 2 सितम्बर 2021 निर्धारित है ।

ITBP Application Form 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक पास की हुई होनी आवश्यक है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस ITBP ki Bharti में चयन के लिए विभाग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) , मेडिकल परीक्षण तथा स्किल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा तथा इनमे प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for ITBP Recruitment 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस फ्री जॉब अलर्ट पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

BSF Latest Vacancy 2021 Apply Online:बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती

Post Details ITBP New Vacancy 2021

Sports Wise Post Details in Hindi – इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस ने अपने विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के तहत Group C में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के कुल 65 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ITBP Recruitment official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का खेलों के हिसाब से विवरण निम्नानुसार है-

खेल का नाम (जिसमें भर्ती होगी)महिला / पुरुष
कुश्तीमहिला / पुरुष
कबड्डीमहिला / पुरुष
कराटेमहिला / पुरुष
तीरंदाजीमहिला / पुरुष
वुशुमहिला / पुरुष
ताइक्वांडोमहिला / पुरुष
जूडोमहिला / पुरुष
जिम्नास्टिकपुरुष
स्पोर्ट्स शूटिंगमहिला / पुरुष
स्कीमहिला / पुरुष
बॉक्सिंगमहिला / पुरुष
आईस हॉकीमहिला
ITBP New Vacancy 2021

ITBP Recruitment 2021 Education Qualification –

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से मेट्रिक कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में आयुसीमा –

इन पदों पर आवेदन के लिए ITBP GD Constable Age Limit विभाग द्वारा कम से कम 18 वर्ष तय की गई है तथा अधिकतम 23 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 2 सितम्बर 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आयुसीमा में छुट का विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
ओबीसी3 वर्ष
एससी / एसटी5 वर्ष
डिपार्टमेंटल आवेदक5 वर्ष

ITBP Sports Quota Vacancy official Notification 2021 PDF File Download Here

आईटीबीपी खेल कोटा भर्ती 2021 आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप ITBP की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकतें है या नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ के द्वारा भी कर सकतें है । आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग100/- रूपये
ओबीसी / EWS100/- रूपये
एससी / एसटी / महिला आवेदककोई शुल्क नही

How To Apply ITBP New Vacancy 2021 ?

इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी दिनाकं 5 जुलाई 2021 से लेकर 2 सितम्बर 2021 तक (रात 11:59 बजे तक )  की ITBP की official Website itbpolice.nic.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस ITBP New Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment