ITBP 2023 New Vacancy : आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर महिला व पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 : Indo-Tibetan Border Police Force ग्रुप सी में कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटा (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है । जो अभ्यर्थी इसमें आवेदन के इच्छुक है वे नीचे की टेबल में पदों का विवरण तथा पात्रता चैक कर सकते है ।

खेलपुरुषमहिलाकुल
एथलीट070714
हॉकी07007
कब्बडी020608
फुटबॉल08008
वॉलीबॉल041014
जिम्नास्टिक05005
बॉक्सिंग040105
रेसलिंग04004
जुडो020204
एक्वेस्ट्रियन02002
कुल पद452671
Vacancy Details Table

इस भर्ती में महिला तथा पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 फरवरी से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें
Table of Various Recruitments

आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।

आयुसीमा – इसमें आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष होनी जरूरी है । आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में आयु की गणना 21 मार्च 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।

इसमें आरक्षित वर्गो को केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जाता है ।

आवेदन शुल्क – आवेदन हेतु शुल्क अनारक्षित वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिलाओं के लिए कोई शुल्क नही रखा गया है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में शारीरिक मानक परीक्षण

शारीरिक मापदंड तथा दक्षता परीक्षण सभी वर्गो के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसका विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है । आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में हाईट और सीने का विवरण सेमी. में है जो की इस प्रकार है –

वर्गपुरुषमहिलासीना
सामान्य वर्ग170 सेमी.157 सेमी.सामान्य 80 सेमी
फुलावट 85 सेमी
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा,
डोगरा, मराठा
165 सेमी.155 सेमी.सामान्य 78 सेमी
फुलावट 83 सेमी
असम राज्य, हिमाचल प्रदेश
और प्रदेश जम्मू और
कश्मीर और प्रदेश लद्दाख के
कश्मीर क्षेत्र
165 सेमी.155 सेमी.सामान्य 78 सेमी
फुलावट 83 सेमी
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए162.5 सेमी.152.5 सेमी.सामान्य 77 सेमी
फुलावट 82 सेमी
अनुसूचित जाति के लिए162.5 सेमी.150 सेमी.सामान्य 76 सेमी
फुलावट 81 सेमी
पूर्वोत्तर राज्यों के एसटी
और वामपंथी उग्रवाद
प्रभावित जिलों के लिए
157 सेमी.147.5 सेमी.सामान्य 76 सेमी
फुलावट 81 सेमी
Physical Efficiency Test Details Table

आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

  • आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जायें ।
  • यहाँ से अपना आवेदन पत्र Apply online विकल्प पर क्लिक कर खोल लें ।
  • आगे इस फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भर दें ।
  • अपने आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन माध्यम से कर देना है ।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना फॉर्म पूर्ण कर दीजिये ।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म इस आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
  • ऐसे ही सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए हमारे इस free job alert hindi पेज पर विजिट करते रहें ।
Shere this :

Leave a Comment