नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान : कार्यालय नगर निगम जयपुर हेरीटेज ने जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 के तहत में सीनियर तकनीकी सहायक, जूनियर तकनीकी सहायक, लेखाकार सहायक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए Jaipur Municipal Corporation Vacancy की अधिसूचना जारी की है । इसमें कुल 104 पदों पर भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है ।
वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं । ऑफलाइन आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jaipurmcheritage.org पर जा कर आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 24 जून 2022 निर्धारित की गई है ।
इस आर्टिकल में हम आपको इस Rajasthan Nagar Nigam Bharti से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है । आप इस आलेख के फ्री जॉब अलर्ट २०२२ पेज या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इन पात्रताओं की जांच अवश्य कर लें तथा उसके बाद ही आवेदन करें ।
पद विवरण नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान
राजस्थान में जयपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन Jaipur Nagar Nigam Vacancy 2022 में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित करता है । इस नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान की विस्तृत विज्ञप्ति नगर निगम जयपुर हेरीटेज की ऑफिसियल वेबसाइट jaipurmcheritage.org पर उपलब्ध है । इस वेकेंसी के तहत जयपुर के विभिन्न निकायों – नगर निगम जयपुर हेरीटेज / नगर निगम ग्रेटर जयपुर / नगर परिषद कोटपुतली / नगर पालिका बगरू / बस्सी / चोमू / जोबनेर / किशनगढ़ – रेनवाल / कोटपुतली / पावटा / प्रागपुरा / फुलेरा / सांभरलेक /शाहपुरा / विराटनगर में इन चयनित कार्मिकों की नियुक्ति की जायेगी ।

जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 में पद तथा वेतनमान
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद की ग्रेड के अनुसार वेतनमान (Pay Scale) दिया जायेगा जिसका विवरण हम नीचे की टेबल में विस्तृत रूप में देने जा रहें है ।
पदनाम | वेतनमान |
वरिष्ठ तकनीकी सहायक | 40000/- रूपये |
कनिष्ठ तकनिकी सहायक | 30000/- रूपये |
लेखा सहायक | 25000/- रूपये |
MIS मैनेजर | 25000/- रूपये |
शहरी रोजगार सहायक | 15000/- रूपये |

Jaipur Municipal Corporation Vacancy 2022 Education Qualification
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पद के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है –
वरिष्ठ तकनीकी सहायक – के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट / महाविद्यालय से सिविल अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर या स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
कनिष्ठ तकनीकी सहायक – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट / महाविद्यालय से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
लेखा सहायक – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से बी.कॉम./ सी. ए. इंटरमीडिएट (IPC) /ICWA (इंटर) / कंपनी सैकेंडरी (इंटर) में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
MIS मैनेजर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से BCA की हुई होनी आवश्यक है।
शहरी रोजगार सहायक – इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय से स्नातक में डिग्री तथा RSCIT डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।
Jaipur Municipal Corporation Bharti 2022 official Notification PDF File Download Here
नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधितकम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकतें है ।
नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इस नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान का आवेदन पत्र लेकर उसमें मांगी आवश्यक जानकारीयां ध्यानपूर्वक भर कर तथा दस्तावेज़ साथ में सलंग्न कर इसके निर्धारित पते पर डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर इसकी अंतिम तिथि से पहले पहुंचा देना है ।

निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान में ऑफलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
6 thoughts on “नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान Jaipur Municipal Corporation Recruitment 2022”