Jammu Kashmir Post office Recruitment 2021: पोस्ट ऑफिस सर्किल जम्मू एंड कश्मीर में ग्रामीण डाक सेवक के 266 पदों पर भर्ती, इस प्रकार आवेदन करें

Jammu Kashmir Post office Recruitment– Indian Postal Department has released the notification for the recruitment of 266 Gramin Dak Sevak posts in Jammu & Kashmir Postal Circle ।

जम्मू एंड कश्मीर पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 | ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जम्मू एंड कश्मीर | JK Post Office Recruitment 2021 apply online |

Post Details Jammu And Kashmir Post office GDS Recruitment 2021

Jammu Kashmir Post office Recruitment पोस्ट ऑफिस सर्किल जम्मू एंड कश्मीर ने जम्मू कश्मीर डाक विभाग भर्ती 2021 के तहत ग्रामीण डाक सेवक(GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर(BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर( ABPM), के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।

Jammu Kashmir Post office Recruitment

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी JK Post Office official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

Read Also – SACRED Senior Citizen Job Portal 2021: सैक्रेड वरिष्ठ नागरिक नौकरी पोर्टल में आवेदन करें,इस प्रकार होगा फायदा

वर्गरिक्तियों की संख्या
EWS24
OBC65
PWD-A02
PWD-B01
PWD-C03
SC29
ST23
UR119
TOTAL POST266
Jammu Kashmir Post office Recruitment

Gramin Dak Sevak Jammu And Kashmir Recruitment Education Qualification

इस Jammu Kashmir Post office Recruitment आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा स्थानीय भाषा (local language) का ज्ञान होना जरूरी है ।

तथा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

JK Postal Recruitment 2021 Age limit

इस Jammu Kashmir Post office Recruitment पर आवेदन के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए ।

Jammu Kashmir Post office Recruitment

आयु की गणना 30 सितंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयु सीमा में छूट के रूप में प्रदान किया जाएगा ।

Jammu Kashmir Post office Recruitment Selection Process

इस वैकेंसी में चयन के लिए विभाग द्वारा दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी तथा उसी के आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा

इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा दसवीं के अंको को आधार बनाया जाएगा यानी दसवीं में अभ्यर्थी द्वारा अर्जित अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए अनुभव के आधार पर यह लिस्ट तैयार होगी और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जम्मू एंड कश्मीर मैं आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
OC/ OBC100/- रूपये
EWS Male/ Trans-man100/- रूपये
 Female/ PWD/ Trans-womanकोई शुल्क नही

JK Post Office Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

How To Apply Jammu And Kashmir Post office GDS Recruitment 2021 ?

इस वैकेंसी में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.in जाना होगा यहां जाने पर आपको इस Jammu Kashmir Post office Recruitment भर्ती का पंजीकरण कॉलम मिल जाएगा ।

Jammu Kashmir Post office Recruitment

इस पंजीकरण में आपको अपना पंजीकरण (Registration) करना होगा, इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, इत्यादि भरना होगा तथा पंजीकरण कॉलम सबमिट कर देना है ।

आगे आपको एक कॉलम मिलेगा Application Form का इसमें आपको अपना नाम, अपना पता, अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी इत्यादि भरनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे एक नया पेज खुलेगा Upload Documents इसमें आपको विभाग द्वारा मांगे गए सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के स्कैन किए हुए प्रिंट अपलोड करने होंगे तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आग एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना पद सेलेक्ट करना होगा यानी जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसका चयन करना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

उसके बाद आपको अपने वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । आगे एक नया पेज खुलेगा ।

उस पेज पर एक कॉलम बना होगा प्रिंट एप्लीकेशन का उस पर क्लिक करें स्थापना मरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकालने जो कि आपको आगे परीक्षा में काम आएगा ।

इस तरह आपका एप्लीकेशन फॉर्म इस Jammu Kashmir Post office Recruitment 2021 मैं ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारा यह Jammu Kashmir Post office Recruitment पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको कोई भी समझ जाती है तो आप मैं नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे…. धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment