10 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

10 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  10 जनवरी वर्ष का 10वाँ  दिन है / साल में अभी 355 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 356 दिन  ) /

8 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

10 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1616- ब्रिटेन के राजदूत थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की ।

1836- भारत के प्रोफेसर मधुसुदन गुप्ता ने 4 छात्रों के साथ मिलकर मानव शरीर का विच्छेदन कर उसकी आंतरिक संरचना का अध्ययन किया था ।

1839- भारत की प्रसिद्ध चाय इंग्लेंड पहुंची थी ।

1863- लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल सेवा आज ही के दिन शुरू हुई थी ।

1910- विश्व की पहली एयर मीट शुरू हुई ।

1920- राष्ट्रसंघ की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

1963- भारत सरकार ने आज ही के दिन स्वर्ण नियंत्रण योजना शुरू की थी ।

2001- भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई इंडोनेशिया की यात्रा पर गये ।

2003- उतरी कोरिया आज ही के दिन परमाणु अप्रसार संधि से हटा ।

2006- भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ।

2008- टाटा मोटर्स ने आज ही के दिन एक लाख रूपये की नैनो कार पेश की ।

2010- क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस प्रतियोगिता का अपना खिताब बरकरार रख पाये ।

2020- भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के लगभग प्रावधान खत्म किये जाने के बाद लगाये प्रतिबंधो की समीक्षा एक हफ्ते में करने का आदेश दिया ।

2020- भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन एक्ट के लिए एक कानून जारी किया इस कानून के अनुसार भारत में 31 दिसंबर, 2014 तक आए हिंदू धर्म, जैन धर्म, पारसी धर्म, सिक्ख धर्म, ईसाई धर्म और बौद्ध धर्म के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता हासिल कर पायेंगे ।

10 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 2001- द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम दल के राजनीतिकज्ञ जी. लक्ष्मणन का जन्म हुआ ।
  • 1894- प्रसिद्ध कवि व लेखक पी. लक्ष्मीकांतम का जन्म हुआ था ।
  • 1908- साहित्यकार और हिन्दी के निबन्धकार पद्मनारायण राय का जन्म हुआ था ।
  • 1950- बांग्ला भाषा की प्रसिद्ध महिला उपन्यासकार सुचित्रा भट्टाचार्य का जन्म हुआ था ।
  • 1974- भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्म हुआ था ।
  • 1886- भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद ,अर्थशास्त्री, व न्यायविद जॉन मथाई का जन्म हुआ था ।
  • 1933- पंजाबी साहित्यकार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गुरुदयाल सिंह का जन्म हुआ था ।

10 जनवरी को हुए निधन

1692- कलकत्ता के संस्थापक जाब चार्नोक का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

1996- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री नाडिया का निधन हुआ था ।

1969- प्रसिद्ध राजनेता व लेखक रहे सम्पूर्णानन्द का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

1994- प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का निधन हुआ था ।

10 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

  • विश्व हिन्दी दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस (International Film Festival Day)
  • वायु सेना आर्टिलरी दिवस

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 10 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें , और ऐसी जानकारी रोज लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करें,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment