12 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

12 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  12 जनवरी वर्ष का 12वाँ  दिन है / साल में अभी 353 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 354 दिन  ) /

11 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

12 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1708- शाहू जी को आज ही के दिन मराठा शासन का ताज सोंपा गया था ।

1757- पश्चिम बंगाल के बन्देल प्रांत को ब्रिटेन ने पुर्तगाल के आधिपत्य से छीन लिया ।

1866- रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी का गठन लंदन में आज ही के दिन हुआ था

1924- गोपीनाथ साहा ने कोलकत्ता पुलिस आयुक्त चार्ल्स ऑगस्टस टेगार्ट समझकर एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी ।

1934- भारत के महान क्रांतिकारी सूर्य सेन को चटगाँव में फांसी दी गई , इन्होने इंडियन रिपब्लिक आर्मी की स्थापना कर चटगाँव विद्रोह को सफल बनाया ।

1950- आज ही के दिन सयुंक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तरप्रदेश रखा गया था ।

1984- स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा की गई ।

1991- अमेरिकी संसद ने कुवैत में इराक के खिलाफ सैन्य कारवाई के लिए मंजूरी प्रदान की थी ।

2001- भारत ने इंडोनेशिया -रूस -चीन संधि से इंकार किया ।

2004- दुनिया के सबसे बड़े पानी के जहाज आरएमएस क्वीन मैरी 2 ने अपनी पहली यात्रा शुरू की थी ।

2006- भारत और चीन ने हाइड्रोकार्बन पर एक महत्वपूर्ण सहमती पत्र पर आज ही के दिन हस्ताक्षर किये ।

2007- भारतीय फिल्म रंग दे बसंती बाफ्टा के लिए नामांकित की गई ।

2008- कोलकत्ता में भीषण आग से 2500 दुकाने जलकर खाक हुई ।

– दुनिया के सबसे बड़े फिल्म शो टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की नीवं रखने वाले मुर्रे दस्ती कोहल का निधन हो गया ।

2010- भारत सरकार द्वारा नागर विमानन क्षेत्रों पर आतंकवादी हमलों की आशंका के चलते विमान अपहरण रोधी कानून 1982 में मोत की सजा की धारा जोड़ी गई ।

2018- इसरो ने लॉन्च किया 100 उपग्रह और एक साथ 31 सेटेलाइट भेजे ।

2020- भारतीय टीम के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज ही के दिन पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया ।

12 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1972- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष प्रियंका गाँधी का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1964- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का जन्म हुआ था ।
  • 1964- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अजय माकन का जन्म हुआ था ।
  • 1958- भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल का जन्म हुआ था ।
  • 1940- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एम. वीरप्पा मोइली का जन्मदिवस ।
  • 1936- जम्मू कश्मीर के 9वें मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का जन्म दिवस है ।
  • 1931- प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फराज का जन्म हुआ था ।
  • 1927- मेघालय के भूतपूर्व दुसरे मुख्यमंत्री डार्विन दीनघदो पग का जन्म हुआ था ।
  • 1918- हिंदी फिल्मो के प्रसिद्ध संगीतकार व निर्माता निर्देशक सी. रामचंद्र का जन्म हुआ था ।
  • 1901- भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के पुरोधा तथा तथा राष्ट्रवाद के अग्रणी कार्यकर्ता उमाशंकर दीक्षित का जन्म हुआ था ।
  • 1899- भारत की प्रसिद्ध गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का जन्म हुआ था ।
  • 1863- प्रसिद्ध दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द का जन्म कोलकत्ता में हुआ था ।

12 जनवरी को हुए निधन

2005-भारतीय सिनेमा जगत प्रसिद्ध अभिनेता तथा खलनायक अमरीश पूरी का आज ही के दिन निधन हुआ था ।

2004- कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्‍ण हेगड़े का आज ही के दिन निधन हुआ था ।

2000- तमिलनाडु के तीन बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे वी. आर. नेदुनचेज़ियन का निधन हुआ था ।

1992- भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक कुमार गन्धर्व का निधन हुआ था ।

1976- दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकारों में से एक अगाथा क्रिस्टी का निधन हुआ था ।

1924- पश्चिम बंगाल के जाने माने क्रांतिकारी गोपीनाथ साहा का निधन हुआ था ।

12 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार, दिवस एवं उत्सव:-

  • राष्ट्रीय युवा दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह दिवस
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
Shere this :

Leave a Comment