13 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

13 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  13 जनवरी वर्ष का 13वाँ  दिन है / साल में अभी 352 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 353 दिन  ) /

12 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

13 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1607- स्पेन में राष्ट्रीय दिवालियापन घोषित होने के बाद बैंक ऑफ़ जेनेवा का पतन हो गया ।

1709- मुग़ल बादशाह बहादुर शाह प्रथम ने अपने तीसरे भाई कमबख्श को आज ही के दिन हैदराबाद में पराजित कर दिया ।

1818- उदयपुर के राणा ने आज ही के दिन मेवाड़ के संरक्षण के लिए अंग्रेजो के साथ संधि की थी ।

1849- दुसरे विश्वयुद्ध में आंग्ल सिख युद्ध के दोरान चिलियांवाला की ऐतिहासिक लड़ाई शुरू हुई ।

1889- असम के युवाओं ने आज ही के दिन अपनी ऐतिहासिक साहित्यक पत्रिका “जोनाकी” का प्रकाशन किया था ।

1910- न्यूयार्क शहर में आज ही के दिन दुनिया का पहला रेडियो प्रसारण शुरू किया था ।

1948- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने आज ही के दिन हिन्दू मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिए आमरण अनशन शुरू किया था ।

1988- चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन हो गया ।

1993- अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने आज ही के दिन दक्षिण इराक में नो फलाई जोन लागु करवाने के लिए हवाई हमलें किये ।

2004- ब्रिटेन के सबसे खतरनाक सीरियल किलर डॉक्टर हेराल्ड शिपमेन जेल में मृत मिला ।

2005- ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के बेटे मार्क थैचर को गुएना में विद्रोह भडकाने के आरोपों में दोषी पाया गया ।

2012- इटली के समुद्री तट पर एक यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूब गया ।

13 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1911- हिंदी के प्रसिद्ध भारतीय कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म हुआ था ।
  • 1938- प्रसिद्ध सन्तूर वादक शिवकुमार शर्मा का जन्म हुआ था ।
  • 1949- भारत के अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1922- फ़्रांस के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अल्बर्ट लैमोरिस्स का जन्म हुआ था ।
  • 1997- भाजपा के प्रसिद्ध नेता तथा स्वयं सेवक अर्चिल गुप्ता का जन्म हुआ था ।

13 जनवरी को हुए निधन

1976- भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन हुआ था ।

1964- नामचीन शायर शौक़ बहराइची का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

13 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार, दिवस एवं उत्सव:-

  • अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह दिवस
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
Shere this :

Leave a Comment